Navratri Hawan Vidhi: मां दूर्गा के 9 दिन के नवरात्रों में आप किसी भी दिन या खासकर जो लोग अष्टमी पूजते हैं वो अष्टमी के दिन और जो भक्तगण रामनवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं वो उस दिन हवन करते हैं. घर में अगर आप हवन करना चाहते हैं तो किसी पंडित की जगह आप खुद भी आसानी से ये मां दूर्गा के नाम का हवन घर में कर सकते हैं. आपके हवन के लिए क्या सामग्री चाहिए. हवन करते समय कौन सा मंत्र पढ़ें और हवन की संपूण पूजा विधि क्या है आइए आपको सब बताते हैं.
दुर्गा अष्टमी तिथि - 22 अक्टूबर 2023, अश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि 21 अक्टूबर 2023 को रात 09.53 मिनट शुरु होगी और ये 22 अक्टूबर 2023 को रात 07.58 मिनट तक रहेगी.
शारदीय नवरात्रि की महानवमी - 23 अक्टूबर 2023 को है. अश्विन शुक्ल नवमी तिथि 22 अक्टूबर 2023 को रात 07.58 से शुरु होगी और ये 23 अक्टूबर 2023 को शाम 05.44 तक रहेगी.ट
हवन सामग्री दुर्गा पूजा
अष्टमी या नवमी के दिन मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए हवन किया जाता है.
हवन की सामग्री - हवन कुंड, धूप, जौ, नारियल, गुग्गुल, मखाना, काजू, किसमिस, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, सुगंध, अक्षत. हवन कुंड के अलावा सभी सामग्री को मिलाकर हविष्य बना लें. हविष्य वे पूजा सामग्री होती है जिसकी आहूति हवन के दौरान अग्नि में डाली जाती है.
हवन की अग्नि कैसे प्रज्जवलित करें - रूई, आम की लकड़ी, चंदन की लकड़ी, कर्पूर और माचिस का प्रयोग करें
मां दुर्गा हवन विधि मंत्र
माता दुर्गा के लिए हवन करते समय ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डयै विच्चै नमः’ इस बीज मंत्र से 108 बार हवन कुंड में हविष्य डालें.
जब 108 बार आप मंत्र के साथ हवन में हविष्य अर्पित कर दें उसके बाद अंत में खीर और शहद मिलाकर इसी मंत्र से हवन कुंड में आहुति दें.
शिवजी और ब्रह्माजी के नाम से भी अंत में आहुति जरूर दें.
हवन के बाद आरती करें और ध्यान रखें कि हवन का भभूत घर के सभी सदस्य लगाएं. हवन पूर्ण होने पर कन्या भोजन करवाना चाहिए.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau