Advertisment

Navratri 2024 Kanya Pujan: शारदीय नवरात्रि 2024 में अष्टमी और रामनवमी कब है? जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

Sharadiya Navratri 2024: इस साल महाष्टमी और राम नवमी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है. क्या इस बार ये दोनो शुभ तिथियां एक ही दिन पड़ने वाली हैं. क्या महाष्टमी और रामनवमी के दिन कन्या पूजन का समय भी एक ही रहेगा.

author-image
Inna Khosla
New Update
Navratri Kanya Pujan Muhurat

Navratri Kanya Pujan Muhurat

Advertisment

Navratri 2024 Kanya Pujan Muhurat: साल में 2 बार नवरात्रि आते हैं. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि. इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हो रही है. नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में महाष्टमी और रामनवमी कब मनायी जाएगी ये जानकारी भी बेहद जरूरी होती है. कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो कुछ लोग रामनवमी के दिन कन्याओं को बुलाकर भोजन करवाते हैं. अगर आप इस अपने घर में नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा के नौ रुपों की पूजा करते हैं और कन्या पूजन करते हैं तो आप भी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त जरूर जानना चाहेंगे. 

एक ही दिन मनायी जाएगी महाष्टमी और रामनवमी 

हिंदू पंचांग के अनुसार दुर्गा अष्टमी और रामनवमी की तिथि शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024 को एक साथ पड़ रही है. अब ऐसा क्यों हो रहा है आप इसका कारण भी जान लें. ऐसा अष्टमी तिथि का क्षय होने से होगा.

अष्टमी तिथि अक्टूबर 10, 2024 को 12:31 पी एम बजे से शुरू होगी और अक्टूबर 11, 2024 को 12:06 पी एम बजे पर समाप्त होगी. महा नवमी भी शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024 को ही है. अक्टूबर 11, 2024 को महानवमी तिथि की शुरुआत दोपहर 12:06 पी एम बजे से होगी जो अगले दिन अक्टूबर 12, 2024 को 10:58 ए एम बजे तक रहेगी. 

  • ब्रह्म मुहूर्त 04:54 ए एम से 05:43 ए एम    
  • प्रातः सन्ध्या 05:18 ए एम से 06:32 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त 12:01 पी एम से 12:49 पी एम
  • विजय मुहूर्त 02:23 पी एम से 03:10 पी एम
  • सर्वार्थ सिद्धि योग 05:25 ए एम, अक्टूबर 12 से 06:32 ए एम, अक्टूबर 12    
  • रवि योग 05:25 ए एम, अक्टूबर 12 से 06:32 ए एम, अक्टूबर 12

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Kanya Pujan Shubh Muhurat Navratri Kanya pujan Sharadiya Navratri Ramnavmi kanya Pujan ritual ashtami kanya pujan ashtami kanya pujan shubh muhurt Sharadiya Navratri 2024
Advertisment
Advertisment