Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाई जाएगी. इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार से हो रही है. अगर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन कुछ चीजों को खरीदकर जरूर घर लाएं. कहा जाता है कि इन चीजों को घर लाने से मां दुर्गा का आगमन होगा साथ ही आपके जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं नवरात्रि में कौन सी चीजों को घर लाना शुभ माना जाता है.
शारदीय नवरात्रि पर घर लाएं ये शुभ चीजें
1. मां दुर्गा की प्रतिमा
इस बार शारदीय नवरात्रि पर अपने घर मां दुर्गा की प्रतिमा जरूर लाएं और इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से मां भगवती जमकर अपनी कृपा बरसाती है. साथ ही माता रानी की कृपा से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
2. लाल, पीला या गुलाबी चुनरी या साड़ी
नवरात्रि के दौरान लाल, पीला या फिर गुलाबी रंग की साड़ी या चुनरी जरूर खरीदकर लाएं. ये रंग शक्ति और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि पूजा के दौरान माता रानी को लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी चढ़ाने से मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होंगी और आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी.
3. मां दुर्गा बीसा यंत्र
इस नवरात्रि अपने घर मां दुर्गा बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं. इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास माना जाता है. अगर इस यंत्र को खरीदकर लाएंगे तो धन लाभ होने के साथ-साथ आपका भाग्य चमक जाएगा.
4. माला
शारदीय नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला खरीदकर जरूर घर लाएं. मान्यता है कि इस माला से मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.
5. मां दुर्गा के पद चिह्न
इस बार शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के पद चिह्न जरूर खरीदकर लाएं और इसे पूजा स्थान के पास लगाएं. ऐसा करने से आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Maa Pitambara Devi Temple: इस मंदिर में जाने से हर मनोकामना पूरी करती हैं मां, नवरात्रि पर जरूर करें यहां दर्शन
Navratri Colours 2023: नवरात्रि के 9 दिनों के ये हैं 9 रंग, जानिए नौ देवियों के रंगों का महत्त्व
Source : News Nation Bureau