Nazar Dosh Upay: कहते हैं बुरी नज़र पत्थर को भी फाड़ने की ताकत रखती है. जिस इंसान को बुरी नज़र लग जाती है उसका बना बनाया काम बर्बाद हो जाता है. नजर उतारने का असरदार और सरल तरीका अगर आप खोज रहे हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं. हिंदू ज्योतिष शास्त्रों में इसके कई अचूक उपाय बताए गए हैं. नजर ऐसी चीज़ है जो किसी को भी लग सकती है. बच्चा हो, बड़ा हो या बूढ़ा हो, कोई भी हो सकता है किसी को भी नजर लग सकती है. आज हम आपको नजर उतारने का सबसे असरदार उपाय बताएंगे जो बहुत ही आसान है. बहुत ही जल्दी इससे आपकी नजर उतर जाती है.
नजर दोष क्या होता है ?
आपका सिर भारी भारी लगे, आपकी आंखे थकी हुई लगें, अगर आप थकावट महसूस कर रहे हैं आंखें कमजोर सी लगे तो ये नजर दोष हो सकता है. सभी कार्य अचानक बिगड़ने लगे, कुछ अच्छा होते हुए बुरा होने लगे तो ध्यान रखें, यह छोटी-छोटी सी चीजें हैं जो इशारा करती है कि आपको या आपके घर को नजर दोष (Nazar Dosh) है. नजर किसी भी व्यक्ति को लग सकती है.
रविवार और बुधवार दिन जो होते हैं वह नजर उतारने के लिए खास वार माने जाते हैं. यह नजर उतारने के ही दिन होते हैं और नजर उतारने का समय होता है. उस समय पर अगर आप नजर उतारते हैं तो 5 मिनट के अंदर ही आपकी नजर असरदार तरीके से उतर जाएगी. नजर उतारने के लिए दो घड़ी का मिलन का आपको इंतजार करना पड़ता है जैसे कि शाम के समय जब सूरज ढलता है और रात्रि का आगमन हो रहा होता है. आप कह सकते हैं कि शाम के समय 6-7 बजे के बीच नजर उतारने का सही समय रहता है.
पान के पत्ते से उतारें बुरी नज़र
एक डंडी वाला पान का पत्ता लें चाहिए, पान का पत्ता बिल्कुल साबुत होना चाहिए. ये कटा फटा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. इस बात का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना है. इसके बाद आपको लेनी होगी सात डंडी वाली साबुत लाल मिर्च, खड़ा नमक (खाने वाला नमक), काली सरसों के दाने. अब थोड़ी-थोड़ी क्वांटिटी में आप ये सब सामान ले लें, इसके बाद आपको इन सबको पान के पत्ते में रख देना है.
पान के पत्ते पर सबसे पहले सात लाल मिर्च, थोड़ा नमक, थोड़ी राई या फिर काली जो काली वाली राई होती है वो ले लें. अब जिसके ऊपर नजर लगी हुई है उसका आपको बाल का एक टुकड़ा देना है. बस छोटा सा बाल का टुकड़ा ले लें. अब जो भी बच्चा है बूढ़ा है, कोई भी व्यक्ति है जिसको नज़र (Evil Eye) लगी है उसके लिए यह नजर उतारने वाला उपाय करें.
आप उस व्यक्ति को अपने घर के जो मुख्य दरवाजे पर बिठाएं. उसका मुख बाहर की तरफ होना चाहिए. आप उस व्यक्ति के ऊपर सात बार इस चीज़ को घुमाइए. इसके बाद आप इसे बाहर इसे जला दें. घर के बाहर जो है कहीं पर भी आप जलाकर इसको फेंक दे और या तो पहले आप उपला जला ले, उपला ना मिले तो आग किसी भी चीज़ में आप लगवा लें और प्रज्वलित आग में इसे जला दें. उसके बाद जब अग्नि बुझ जाए तो उसमें पानी डालें या उसको जो है प्रवाहित कर दें या फिर आपको नाले वगैरह में कहीं पर भी इसे फेंक सकते हैं. ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.
बस इस बात का ध्यान रखना है कि उसे बाहर ही नजर उतार के आपको बाहर ही फेंकना है. घर के अंदर ना लेके आएं उसको बाहर ही फेंक दें. कई लोगों की ये आदत होती है कि नजर उतार के वो अंदर गैस के ऊपर या रसोई घर में जला देते हैं ये बिल्कुल गलत है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau