New Year 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष की मानें तो साल 2024 की शुरुआत में गजलक्ष्मी राजयोग, गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही देवताओं के गुरु बृहस्पति भी मार्गी होंगे. दरअसल, 31 दिसंबर, 2023 बृहस्पति मार्गी होंगे. उसके बाद मेष राशि में गुरु के वक्री से मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है और इसी दिन गजकेसरी योग का भी निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में इसे बहुत ही शुभ योग माना जाता है. ऐसे में नए साल का पहला दिन कुछ राशियों के लिए बेहद ही लकी साबित होने वाला है. इन राशियों की बंद किस्मत चमकने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां.
नए साल के पहले दिन बन रहे हैं ये 3 शुभ योग
1. मिथुन राशि (Gemini)
नए साल के पहले दिन शुभ संयोग बनने की वजह से मिथुन राशि वाले जातकों की साल 2024 की शुरुआत अच्छी होगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. करियर में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर-परिवार में ढेर सारी खुशियां आएंगी.
2. कर्क राशि (Cancer)
इस शुभ योग से कर्क राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 की शुरुआत बहुत अच्छी होने वाली है. इस राशि के जातक को हर काम में सफलता मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. कमाई का नया जरिया मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में सफलता मिलेगी.
3. तुला राशि (Libra)
नए साल का पहला दिन तुला राशि वाले जातकों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. आपके अटके हुए सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. घर पर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. धन लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय शुभ साबित होगा.
4. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए नए साल का पहला दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. इस राशि वाले जातकों के वेतन में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं. व्यापार में मुनाफा होगा. घर में खुशियां ही खुशियां आएंगी. अचानक से धन लाभ होगा. इस दौरान आपको कोई बड़ा मुनाफा होने वाला है.
5. मीन राशि (Pisces)
इस शुभ संयोग की वजह से सिंह राशि वाले जातकों की किस्मत चमक जाएगी. आपके लिए नया साल वरदान साबित होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. छात्रों के लिए यह समय काफी शुभ साबित होने वाला है. सेहत बेहतर रहेगा. कार्यस्थल पर आ रही सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Source : News Nation Bureau