Advertisment

Nirjala Ekadashi 2022 Dos and Donts: निर्जला एकादशी के दिन की गई ये गलतियां बन जाती हैं भीषण अपराध, इन बातों को अनदेखा करना देता है अलक्ष्मी को बुलावा

Nirjala Ekadashi 2022 Dos and Donts: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि निर्जला एकादशी व्रत के दौरान कुछ गलतियों से बचना चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Nirjala Ekadashi 2022 Dos and Donts

निर्जला एकादशी के दिन की गई ये गलतियां बन जाती हैं भीषण अपराध( Photo Credit : News Nation)

Nirjala Ekadashi 2022 Dos and Donts: हर महीने में दो एकादशी आती हैं एक शुक्ल पक्ष  में और एक कृष्ण पक्ष में. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा. कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में समृद्धि भी आती है और इस निर्जला एकादशी का व्रत रखने से पूरे साल भर के एकादशी जितना व्रत रखने का फल और पुण्य मिलता है. ऐसा माना जाता है कि निर्जला एकादशी व्रत के दौरान कुछ गलतियों से बचना चाहिए. एकादशी व्रत के नियमों का ठीक से पालन करने पर विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में जानते हैं निर्जला एकादशी व्रत के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022 Vrat Niyam And Shubh Yog: निर्जला एकादशी पर इन नियमों का करेंगे पालन, भगवान विष्णु देंगे आशीर्वाद होकर प्रसन्न

निर्जला एकादशी व्रत के दौरान 'क्या न करें' 

- एकादशी तिथि के सूर्योदय के बाद से लेकर द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक पानी नहीं पिया जाता और ना ही कुछ खाया जाता है. 

- एकादशी के दिन घर में चावल नहीं बनाना चाहिए.  

- इस दिन गलती से भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.  

- निर्जला एकादशी के दिन शारीरिक संबंध बनाना वर्जित माना जाता है. 

- इस दिन प्याज, लहसुन या मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.  

- इस दिन बेवजह का आलस्य नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022 Significance and Pujan Samagri List: निर्जला एकादशी का जानें महत्व और इस्तेमाल करें ये पूजन सामग्री, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Advertisment

निर्जला एकादशी व्रत के दौरान 'क्या करें' 

- एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं.  

- इसके बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की पूजा करें. 

- उन्हें पीले फूल, पंचामृत अर्पित करें.  

- इस दिन एक घूंट भी जल का सेवन नहीं करना होता. इस दिन जल और जल से भरे पात्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.  

- अगर आपका स्वास्थ्य सही नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप दिनभर उपवास के दौरान गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीएं. 

- अगर आप बिल्कुल भी उपवास नहीं रख सकते हैं तो उपवास के दौरान फल भी खा सकते हैं.  

- इस दिन श्री हरि और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. 

-एकादशी के दिन रात में सोना नहीं चाहिए. इस दिन रातभर भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए.  

- इस दिन ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को दान करने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए.  

nirjala ekadashi 2022 puja vidhi Nirjala Ekadashi 2022 vrat paran rules Nirjala Ekadashi 2022 Nirjala Ekadashi 2022 mahatva Nirjala Ekadashi 2022 dos and donts निर्जला एकादशी bhagwan vishnu Nirjala Ekadashi 2022 shubh muhurt nirjala bhimseni ekadashi 2022
Advertisment
Advertisment