Advertisment

Numerology Compatibility: मूलांक के हिसाब से जानें किस नंबर के पार्टनर से जमेगी आपकी जोड़ी, जीवनभर बना रहेगा प्यार

Numerology Compatibility: क्या आप जानते हैं किसी की भी जन्मतिथि से आप ये जान सकते हैं कि उसका रिश्ता आपके साथ कैसा होगा. इसे न्यूमेरोलॉजी कहते हैं. तो मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन सा पार्टनर है बेस्ट आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Numerology Compatibility

Numerology Compatibility( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Numerology Compatibility: आप किसी से प्यार करते हैं या आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई ऐसा आए जो जीवनभर आपका साथ निभाए. अच्छा लाइफ पार्टनर भला किसे नहीं चाहिए. हर व्यक्ति हर किसी के लिए अच्छा या बुरा नहीं हो सकता. ये सारा खेल नंबरों का है. जो भी इस नंबर गेम को समझ लेता है वो जीवन के कई बड़े फैसले लेने से पहले सतर्क हो जाता है. तो आप अगर किसी से शादी की बात करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उनकी डेट ऑफ बर्थ जान लें. जैसे किसी का जन्म 26 मार्च को हुआ है तो उनका मुलांक 2+6=8 होगा. 8 मूलांक वाले लोगों के लिए कौन से मूलांक के लोग बेस्ट होंगे वो उन्हें उसके डेट ऑफ बर्थ से बता लगेगा. तो आइए इसी तरह जानते हैं कि किस मूलांक के साथ कौन सा मूलांक मेल खाता है. 

मूलांक 1 वाले बेहद तर्कशाली होते हैं. वो स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं लेकिन फिर भी केयरिंग और कोमल दिल वाले होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को मूलांक 8, मूलांक 7 और मूलांक 5 वाले से दोस्ती, प्रेम या शादी करनी चाहिए.

मूलांक 2 वाले बेहद कोमल दिल वाले होते हैं इसलिए ऐसे लोगों को दूसरों के साथ सांमजस्य बिठाने में वक्त नहीं लगता है ये आमतौर पर लोगों की बात मान ही लेते है. वैसे इस नंबर के लोगों को मूलांक 5 और 7 वाले लोगों से विवाह या प्रेम करना चाहिए.

मूलांक 3 वाले बेहद घमंडी होते हैं. इसलिए इनको ऐसे साथ की जरूरत होती है जो शांत और समझदार हों क्योंकि जीवन की गाड़ी चलाने के लिए संतुलन होना बहुत  जरूरी है. इसलिए मूलांक 3 वालों को 1, 2 और 9 वालों से दोस्ती और शादी करनी चाहिए.

मूलांक 4 वाले बेहद मस्त होते हैं. इसलिए इनको ऐसे साथ की जरूरत होती है जो गंभीर और समझदार हों. क्योंकि जीवन की गाड़ी चलाने के लिए संतुलन होना बहुत जरूरी है. इसलिए मूलांक 4 वालों को 1 और 6 वालों से दोस्ती और शादी करनी चाहिए.

मूलांक 5 वाले बेहद बुद्धिमान होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से शादी करने वाले काफी खुश होते हैं लेकिन मूलांक 5 वालों को सच्ची खुशी  मूलांक 1, मूलांक 2 और मूलांक 9 वालों से मिलती है. जिसमें मूलांक 1 और 9 वाले, मूलांक 5 के लिए काफी अच्छे दोस्त साबित होते हैं लेकिन जीवनसाथी मूलांक 2 वालों को ही बनना चाहिए.

मूलांक 6 वाले बेहद शौकीन मिजाज के होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से शादी करने वाले को काफी होशियार होना चाहिए. क्योंकि अगर एक आदमी पानी की तरह पैसा बहाता है तो दूसरे को कम से कम संतुलित होकर चलना चाहिए. इसलिए ऐसे लोगों को मूलांक 5 और मूलांक 6 वाले से ही शादी करनी चाहिए.

मूलांक 7 वाले तुनक मिजाज वाले होते हैं इसलिए इनको ऐसे साथ की जरूरत होती है जो इनको समझता हो. मूलांक 7 वालों का किसी भी चीज से बहुत जल्द मन भर जाता है जिसके चलते इन्हें संभालना काफी मु्श्किल भरा हो सकता है. इसलिए इनका जीवनसाथी काफी सुलझा हुआ और धैर्यशाली होना चाहिए. इन्हें मूलांक 7 वालों को मूलांक 1 या मूलांक 8 वालों से शादी करनी चाहिए क्यों कि 1 और 8 दोनों ही गंभीर और भावनाओं को समझते हैं.

मूलांक 8 वाले बड़े ही समझदार होते हैं और हालात से समझौता भी बहुत जल्द कर लेते हैं. इसलिए इनके साथ शादी करने वालों को आमतौर पर परेशानी नहीं होती है. इनके लिए हमसफर मूलांक 1 और मूलांक 7 वाले होने चाहिए.

मूलांक 9 वाले बड़े ही हठी और नटखट स्वभाव के होते हैं वहीं मूलांक 9 वालों की मूलांक 8 वालों से पटती नहीं हैं. दोनों के विचारों में काफी मतभेद होते हैं इसलिए मूलांक 9 वालों को मूलांक 8 वालों से दूर रहना चाहिए. लेकिन मूलांक 4 और 7 से शादी कर सकते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Numerology Numerology Compatibility Numerology name
Advertisment
Advertisment