Advertisment

Sawan 2021: सावन के तीसरे सोमवार शिवजी को अर्पित करें ये विशेष चीजें, बनेंगे सभी बिगड़े काम

आज यानी कि 9 अगस्त को श्रावण मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन सावन का तीसरा सोमवार है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्तों के द्वारा सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है और शिव मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Shiv Shambhoo Mahadev

Shiv Shambhoo Mahadev ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आज यानी कि 9 अगस्त को श्रावण मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन सावन का तीसरा सोमवार है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्तों के द्वारा सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है और शिव मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. मान्यता है कि जो कोई भक्त सावन सोमवार व्रत को सच्चे मन से करता है उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, इस व्रत से कुंडली में चंद्र ग्रह से जुड़े सभी दोष दूर होते हैं. कुंवारी लड़कियों को शिव जी जैसा ही योग्य वर प्राप्त होता है और शादीशुदा भक्तों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. सावन सोमवार में राहु काल का विशेष ध्यान रखते हुए पूजा और शुभ कार्य करने चाहिए क्योंकि राहु काल को अशुभ योग माना गया है और इस काल में कोई भी अच्छा काम करने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: अगस्त का महीना होने वाला है त्यौहारों और व्रतों से भरपूर, जानिए पूरी सूची

राहुकाल का मुहूर्त 
9 अगस्त को राहु काल का समय प्रात: 07 बजकर 26 मिनट से प्रात: 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है. माना जाता है कि इस समय कोई भी कार्य करने पर विजय प्राप्त होती है.

व्रत विधि
- सुबह दिन निकलने से पहले जल्दी उठकर स्नान करें.
- व्रत का संकल्प करें. 
- फिर शिव मंदिर जाकर भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाएं. 
- माता पार्वती और नंदीजी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं. 
- पंचामृत से रुद्राभिषेक करें, बेल पत्र अर्पित करें. 
- भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें भांग-धतूरा, चंदन, अक्षत चढ़ाएं.
- प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी शक्कर का भोग लगाएं.
- धूप, दीप से गणेश जी की आरती करें.
- अंत में भगवान शिव की आरती करें और प्रसाद का वितरण करें.
- शाम को पूजा के बाद व्रत खोलकर सात्विक भोजन ग्रहण करें.

यह भी पढ़ें: Sawan 2021: भगवान शिव से जुड़े वो रोचक रहस्य जो आज भी हैं दुनिया से छुपे, जानकर उड़ जाएंगे होश

शिवजी को अर्पित करें ये चीजें
भगवान भोले भंडारी को बेल पत्र बहुत ही प्रिय होता है. मान्यता है जो भी शिवलिंग पर नियमित रूप से बेल पत्र चढ़ाता है उसकी हर तरह की मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा, भगवान शिव को शमी के पत्ते पसंद होते हैं इसलिए सावन के हर दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं. भगवान शिव का दूध और गंगाजल से अभिषेक करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. शिवजी को भी काफी पसंद होता है इसलिए शिवजी की कृपा पाने के लिए इसे जरूर चढ़ाएं.

शिवजी को प्रिय
भगवान को कनेर, बेला और चमेली का फूल बहुत ही प्रिय होता है. बेला के पुष्पों से पूजन करने पर भगवान शिव, विवाह करने की इच्छा रखने वालों को उनके मन के अनुसार वर और वधू प्रदान करते हैं. चमेली के सुगन्धित पुष्पों से शिव की पूजा करके मनुष्य वाहनों को उपलब्ध करता है. चमेली के फूल चढ़ाने से अच्छे वस्त्रों की अभिलाषा पूरी होती है. सावन के महीने में शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी तरह की सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

HIGHLIGHTS

  • बेल पत्र ही नहीं कनेर, बेला और चमेली के फूल भी करें शिवजी को अर्पित 
  • जीवन में शिवजी के आशीर्वाद से प्राप्त होंगे सभी सुख और समृद्धि  
lord-shiva sawan somvar vrat vidhi om namah shivaya lord shiva songs sawan somwar 2021 flower to offer lord shiva
Advertisment
Advertisment