Palmistry 2023 : 'राजयोग' जो हर व्यक्ति के जीवन में एक बार तो जरूर आता है. इसका नाम सुनते ही व्यक्ति के मन में उच्चपद, मान-प्रतिष्ठा और आत्मिक संतुष्टि की परिकल्पना होने लग जाती है. राजयोग का अर्थ आध्यात्मिक उन्नति से भी होता है. बता दें, जब तीन या फिर तीन से अधिक ग्रह अपनी उच्च राशि में होते हुए भी केंद्र में स्थित हो, तब राजयोग का निर्माण होता है. वहीं कुंडली में कई राजयोग होते हैं. जैसे कि पहला सिंहासन राजयोग, जिससे व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में उन्नति होती है, दूसरा ध्वज राजयोग, ऐसे लोग समाज में बड़े नेता बनते हैं. तीसरा चाप राजयोग, इससे व्यक्ति बहुत प्रभावशाली बनाता है. चौथा चंद्रमा राजयोग, इससे व्यक्ति को सुख-सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है. इस प्रकार के राजयोग शामिल हैं. अब ऐसे में अगर आपको अपने जीवन में राजयोग को पहचानना है, तो इन संकतों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में राजयोग मिलने के संकेत और हस्तरेखा में राजयोग के क्या चिह्न होते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Flower Of Goddess 2023 : भूलकर भी देवी-देवताओं को न चढ़ाएं ये फूल, वरना भगवान हो जाएंगे क्रोधित
हस्तरेखा में राजयोग के ये हैं निशान
1. अगर आपके शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान बनता है, तो ये बहुत ही शुभ चिह्न माना जाता है.
2. अगर हथेली में भाग्य रेखा को चंद्र पर्वत से आती रेखा छू रही है, तो इसका प्रभाव और बी ज्यादा अधिक हो जाता है. इससे व्यक्ति को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
3. हथेली पर तलवार का निशान बहुत ही शुभ होता है, इससे व्यक्ति धन संपन्न होता है.
4. अगर हथेली मेंमंगल पर्वत ऊंचा हो, साथ ही मस्तिष्क रेखा सिर पर दो भाग में बंटा हो, साथ ही कनिष्ठा अंगुली लंबी हो, ये चिह्न भी राजयोग के संकेत देते हैं.
5. हथेली पर मछली का निशान होना भी राजयोग का संकेत देता है.
इन संकेतों से पहचानिएं राजयोग
1. जिस भी व्यक्ति का सिर चौड़ा और बड़ा हो, साथ ही बाहें लंबी हो, ऐसे लोग राजयोग का सुख प्राप्त करते हैं.
2. व्यक्ति के हथेली पर धनुष, कमल और आसन का निशान बना भी शुभ माना जाता है.
3. जिसी किसी की हथेली पर गुरु और मस्तक रेखा चौड़ा हो, वह व्यक्ति न्यायधीश बनता है.