Palmistry 2023 : ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के अलावा भी जातक के शरीर केबनावट से उसके बारे में पता लगा सकते हैं. हस्तरेखा में व्यक्ति के हथेली पर बने निशान, रेखाओं और हथेली की बनावट के आधार पर व्यक्ति के भाग्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. अब ऐसे में हाथ के अंगूठे की बनावट से भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हाथ के अंगूठे के आकार के बारे में बताएंगे, जिससे आप उसके व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Holi 2023 : अगर लंबे समय से बीमारी से हैं परेशान, तो होलिका दहन पर करें ये उपाय
लचीले अंगूठे वाले लोग होते हैं ऐसे
सामुद्रिक शास्त्र में जिन लोगों का अंगूठा लचीला होता है, वह स्वभाव में बेहद नर्म होते हैं. ये लोग गुस्सा भी बहुत कम करते हैं. इनका स्वभाव बहुत कठोर होता है. ये किसी की भी पीठ पीछे बुराई नहीं करते हैं. जो बोलना होता है, बिल्कुल सीधे बोलते हैं. ये दिल के बेहद साफ होते हैं.
पतले अंगूठे वाले लोग
जिन लोगों को अंगूठा पतला होता है, उनका स्वभाव बहुत निर्भिक होता है. ये बेहद साहसी होते हैं. इन्हें जीवन में रिस्क लेना बहुत पसंद होता है. ये जिद्दी भी होते हैं. ऐसे लोग ऐशोआराम के साथ अपना जीवन व्यतती करते हैं. ये लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं.
ये भी पढ़ें-Holi 2023 : होली में अपनी राशिनुसार करें इन रंगों का प्रयोग, मिलेगा भाग्य का साथ
छोटे अंगूठे वाले लोग
जिन लोगों का अंगूठा छोटा होता है, ये जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं. ये प्रतिभा के धनी होते हैं. ये भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं. ये किसी भी बात को दिल से लगा लेते हैं.
लंबे और पतले अंगूठे वाले लोग
लंबा और पतले अंगूठे वाले लोग साहसी होते हैं. काफी संघर्षी होते हैं. ये अपने कामों से कभी पीछे नहीं हटते हैं. ये हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं.