सुहागिनों के प्रमुख व्रत हरितालिका के पूजन तिथि को लेकर इस बार लोगों में थोड़ा संशय है. कुछ पंचाग एक सितंबर तो कुछ महत्वपूर्ण पंचाग 2 सितंबर को तीज व्रत बता रहे हैं. लेकिन क्षेत्र और पंचाग के अनुसार महिलाएं तीज व्रत करेगीं.
यह भी पढ़ें- अब जींस, टी-शर्ट में नहीं आ सकेंगे ऑफिस, जानिए पूरा मामला
अन्नपूर्णा, हनुमान, हृषिकेश व महावीर पंचाग के अनुसार 2 सितंबर को तीज : सौभाग्यवती महिलाओं के लिए तीज व्रत सर्वोच्च है. आचार्य नवीनचंद्र मिश्र वैदिक में 2 सितंबर सोमवार को तृतीया तिथि का भोग है. अन्नपूर्णा, हनुमान, हृषिकेश (हरिहर), हृषिकेश (शिवमूर्ति) पंचागों के अनुसार 2 सितंबर को दिन 9 बजकर एक मिनट तक ही तीज है. महावीर पंचाग के अनुसार 9 बजकर दो मिनट तक है. विश्व पंचाग के अनुसार 8 बजकर 11 मिनट, गणेश आपा के अनुसार 8.56 मिनट तक भादो शुक्ल पक्ष का तृतीया (तीज) है. इसके बाद से चतुर्थ तिथि शुरू हो रही है. ये सभी पंचाग 2 सितंबर की दोपहर 1.35 तक हस्तानक्षत्र बता रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार तृतीया और चतुर्थी मिली हुई तिथि में तीज व्रत का पूजा करना उत्तम है. यही कारण है कि 2 सितंबर को तीज व्रत है. गया के आसपास के अधिकतर महिलाएं 2 सितंबर को तीज व्रत करेंगीं. बतादें इस तरह की स्थिति करीब 23 वर्षों के बाद उत्पन्न हुई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो