Panna Pehnne Ke Fayde: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे. एक समय ऐसा था जब लगा कि अमिताभ बच्चन का करियर अब खत्म हो चुका है. वो बुरी तरह से कर्ज़े में डूब चुके थे लेकिन पन्ना रत्न से उन्हें इस तरह फायदा हुआ कि वो एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगें. तो आप भी अमिताभ बच्चन की तरह कामयाब होना चाहते हैं तो बुधवार के दिन पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं. लेकिन पन्ना अगर आपकी राशि के लिए उपयुक्त है और किसी विद्वान पंडित ने आपको इसे पहनने की सलाह दी हो तब ही आप इसे धारण करें. पन्ना किस अंगुली में पहना जाता है, इसे कब पहनना चाहिए, पहनते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए आइए सब जानते हैं.
पन्ना रत्न धारण करने के नियम
- पन्ना बुधवार के दिन अश्लेषा , ज्येष्ठा या रेवती , नक्षत्र हो उस दिन सूर्योदय से लगभग 10 बजे तक पन्ना पहन सकते हैं.
- पन्ना हमेशा सोने में शुभ घड़ी में बना कर ही पहनें.
- बुधवार को चांदी की अंगूठी में इसे धारण किया जाता है.
- कुछ लोग इसे सोने में भी पहनते हैं लेकिन चांदी में धारण करना ज्यादा लाभ देता है.
- पन्ना कम से कम तीन रत्ती पहनना चाहिए.
- इसे खरीदकर विधि पूर्वक मंत्र और पूजा पाठ से जागृत किया जाता है.
- बुध रत्न को धारण करने से पहले इसे ऊं बुं बुधाय नम: मंत्र को 9000 बार जप करते हैं.
- इसे दाएं हाथ की छोटी अंगुली में पहनते हैं.
पन्ना पहनने के फायदे
- पन्ना पहनने से आपके इम्पॉसिबल काम पॉसिब्ल हो जाते हैं
- स्टूडेंट अगर इसे पहने तो बुद्धि तेज हो जाती है.
- रोगियों के लिए पन्ना शक्ति देने वाला, बीमारी से बचाने वाला माना जाता है लेकिन इलाज के साथ धारण करें
- जिस घर में पन्ना होता है वहां खाने की और पैसे की कोई कमी नहीं रहती.
- पन्ना पहनने से सुयोग्य संतान मिलती है और किसी भी निगेटिव एनर्जी का डर समाप्त होता है.
- आंखों के रोग के लिए पन्ना बहुत लाभदायक है.
तो पन्ना पहनने के बाद अमिताभ बच्चन की पॉपुलेरिटी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ और उनके फैंस भी बढ़ते ही जा रहे हैं.हैं. आप भी अगर रत्नों की शक्ति को जानते और समझते हैं तो इस रत्न को धारण कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र एक विज्ञान है जिस तरह से बिना बिमारी के कोई दवा नहीं ली जाती उसी तरह से किसी के कहने पर आप कभी कोई उपाय ना करें हमेशा किसी तरह का रत्न धारण करने से पहले आप किसी विद्वान की सलाह जरूर ले लें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau