Phulera Dooj 2023 : फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी कि 21 फरवरी (मंगलवार) को फूलेरा दूज है. इस दिन फूलों का उत्सव मनाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि फूलेरा दूज के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की पूजा की जाती है. इसी दिन से होली की तैयारियां शुरु हो जाती है. ये त्योहार खासकर मथुरा, वृंदावन समेत उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पांच बेहद शुभ योग बन रहा है और साथ ही इस दिन अबूझ मुहूर्त है, यानी कि आप इस दिन श्री कृष्ण और राधारानी की कभी भी पूजा कर सकत हैं और कोई भी शुभ काम कर सकते हैं, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में फूलेरा दूज की शुभ तिथि कब है, इस दिन कौन से पांच शुभ योग बन रहे हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें-Moles in Body 2023: इन जगहों के तिल को न करें अनदेखा, आपके भाग्य से जुड़ा है इनका रहस्य
कब है फूलेरा दूज की शुभ तिथि
फूलेरा दूज हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार,इस बार फूलेरा दूज दिनांक 21 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 22 फरवरी को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
इस दिन बन रहा है 5 शुभ योग
1.इस दिन प्रात:काल से लेकर 06 बजकर 57 मिनट तक शिव योग बन रहा है.
2.इस दिन सुबह 06 बजकर 57 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 03 बजकर 08 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा.
3.दिनांक 22 फरवरी को सुबह 03 बजकर 08 मिनट से लेकर पूरे दिन साध्य योग बन रहा है.
4.दिनांक 21 फरवरी को सुबह 06 बजकर 38 मिनट से लेकर दिनांक 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
5.दिनांक 21 फरवरी को सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर दिनांक 22 फरवरी को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा.
इस दिन अबूझ शुभ मुहूर्त है
फूलेरा दूज के दिन आप कोई भी शुभ काम करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये समय शुभ है. इस दिन विवाह के साथ-साथ आप कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं, इस दिन मुहूर्त देखने की कोई आवश्यकता नहीं है.