Advertisment

Pitra Dosh Ke Upay: कुंडली में पितृदोष है या पितरों की शांति नहीं हुई... तो आज ही करें ये उपाय 

Pitru Dosh Ke Upay: पितृ पक्ष के दौरान पितृदोष से या पितरों की शांति के लिए विशेष उपाय किए जा सकते हैं. अपनी समस्या के अनुसार अगर उपाय करते हैं तो कुंडली के पितृ दोष भी दूर हो सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Pitra Dosh in kundali

Pitra Dosh in kundali ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Pitru Dosh Ke Upay: पितृ पक्ष चल रहे हैं. इन दिनों पितरों की शांति के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. जिन लोगों की कुंडली में पितृदोष है या जो लोग पितृ दोष के प्रभाव से परेशान हैं उन्हे इस दौरान कुछ उपाय करने चाहिए. पितरों का आशीर्वाद हमारे जीवन की खुशियों पर बहुत असर डालता है. अगर हम नियमपूर्वक हर साल उनका श्राद्ध कर्म करते हैं तो पितृदोष नहीं लगता. लेकिन कुछ लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है या कुल लोगों के परिवार को पितृ दोष लगा होता है ऐसे में उनके घर की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. तो आइए जानते हैं पितृ दोष की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय क्या है. 

क्या आपकी कुंडली में पितृ दोष है ?

कुंडली में पितृ दोष बन रहा हो तब घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्वर्गीय रिश्तेदारों का फोटो लगा कर उस पर हा र चढ़ा कर रोजाना उनकी पूजा स्तुति करनी चाहिए. उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

पितृ दोष की शांति करना चाहते हैं ?

शाम के समय में दीप जलाएं और नाग स्तोत्र, महा मृत्युंजय मंत्र या रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पा ठ करें. इससे भी पितृ दोष की शांति होती है.

पितृ दोष के प्रभाव से परेशान हैं ?

सोमवार सुबह नहाकर नंगे पैर शिव मंदिर में जाकर आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी , बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें. 21 सोमवार करने से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है.

पितृ दोष से पीछा नहीं छूट रहा

जरुरतमं को गाय का दान करिए, या गर्मी में रास्ते पर चलने वालों को पानी पिलाने के लिए कोई व्यवस्था कर दीजिए. इससे भी पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.

पितरों को शांति नहीं मिली है?

सूर्य पिता है इसलिए ताम्बे के लोटे में जलभर कर ,उसमें लाल फूल ,लाल चन्दन का चूरा, रोली आदि डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर 11 बार "ॐ घृणि घृणि सूर्याय सूर्याय नमः " मंत्र का जाप करने से पितरों को प्रसन्नता होती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News Religion Religion News in Hindi Hindi Pitra Dosh pitra dosh ke upay pitra dosh in kundali pitru paksha pitru paksha 2023
Advertisment
Advertisment