Pitru Paksh 2023: आज से ही पितृ पक्ष में शुरु करें ये काम, धन-धान्य से भर जाएंगे घर से भंडार

Pitru Paksh Mein Kya Karna Chahie: अगर आप अपने पितरों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज से ये काम पितृ पक्ष में शुरु कर दें, आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.

author-image
Inna Khosla
New Update
pitru paksh mein kya karna chahie

pitru paksh mein kya karna chahie( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Pitru Paksh Mein Kya Karna Chahie: कहते हैं जिस पर उसके पितरों की कृपा हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जिस व्यक्ति पर पितृ दोष लगा हो उसका कभी कुछ नहीं बनता. घर में क्लेश रहते हैं, आय के साधन कम होने लगते हैं, बीमारी घर में ढेरा जमा लेती है, बच्चों की शादी में समस्या आती है और ना जाने किस-किस तरह के संकट जीवन में चारों ओर से घेर लेते हैं. ऐसे में शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान कुछ कार्यों को करने के बारे में बताया गया है. अगर आप ये कार्य या यूं कहें उपाय पितृपक्ष में करते हैं तो आपके घर में ना सिर्फ हमेशा खुशियां बनी रहती हैं बल्कि मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है. घर के भंडार धन-धान्य से हमेशा भरे रहते हैं. तो आपको पितृ पक्ष में क्या करना चाहिए आइए जानते हैं. 

पितृ पक्ष में जरूर करें ये काम (pitru paksh mein kya karna chahie)

1. पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए. गीता पाठ के बाद दान करना चाहिए.

2. पितृ पक्ष में हर रोज कौओं को भोजन कराने के लिए घर की छत पर छोटे-छोटे टुकड़े में खाना रखे.

3. पितृ पक्ष में गरुड़ पुराण का पाठ करे और पाठ का पुण्य फल अपने गौत्र के पितरों को अर्पित करें. इससे पितृ संतुष्ट होते हैं.

4.पितृ पक्ष में पीपल की जड़ में मीठा जल अर्पित करने से और दिया जलाने से भी पितृ संतुष्ट होते हैं.

5. पितृ पक्ष में रोज कुत्तों को रोटी अवश्य खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए.

6. पितृ पक्ष में हर रोज घर में पितरों के नाम पर धुप अवश्य दें. इसके लिए जलते हुए कंडें यानी उपले पर सब्जी-पूड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े अर्पित करें.

7. पितृ पक्ष में जिस भी मृतक का श्राद्ध हो उसकी मन पसंद चीज़ें बनाकर ब्राह्मणों को भोजन करवाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में हमेशा बरकत रहती हैं.

8. पितृ पक्ष में श्राद्ध के दिन मरने वाले की उम्र के अनुसार गरीबों को वो चीज़ें दान करनी चाहिए जो उसे पसंद थी. इससे उन्हें शांति मिलती हैं.

9. पितृ पक्ष में यदि आप तर्पण नहीं कर पा रहे हो तो अपने पूर्वजों के नाम से सफ़ेद मिठाई का दान गरीब व असहाय बच्चों में अवशय करें.

10. पितृ पक्ष में पितरों के निमित भोजन बनाकर उसके पांच भाग कर लें। हर भाग में जौ और तिल मिलाएं और इन्हें गाय, कौए, बिल्ली व कुत्ते को खिलाएं, पांचवां हिस्सा सुनसान स्थान में रखकर आएं. लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Pitru Paksh 2023 pitru paksh mein kya karna chahie
Advertisment
Advertisment
Advertisment