Advertisment

Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से शुरु हो रहा है पितृ पक्ष, उससे पहले ही पूरे कर लें ये काम 

Pitru Paksha 2023:

author-image
Inna Khosla
New Update
pitru paksha is starting from 29th september 2023 complete these tasks before that

Pitru Paksha 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आते ही सब शुभ काम होने बंद हो जाते हैं. 29 सितंबर से पितर पक्ष की शुरुआत हो रही है और ये 14 अक्टूबर तक रहेंगे. इन 16 दिनों में ऐसे कई काम हैं जो आप इस दौरान नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको पितृ पक्ष शुरु होने से पहले क्या काम पूरे कर लेने हैं ताकि देर ना हो जाए हम बता रहे हैं. कहते हैं हर शुभ कार्य अगर किसी शुभ दिन और शुभ मुहूर्त पर किया जाए तो इसका शुभ परिणाम मिलता है नहीं तो विपरीत परिणाम भी देखने पड़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं आपको पितृ पक्ष आने से पहले क्या काम पूरे कर लेने चाहिए.

नए कपड़े - पितर पक्ष में किसी भी तरह का नया कपड़ा खरीदने की मनाही है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है. ना तो इस समय शॉपिंग करनी चाहिए और ना ही कोई पहले से खरीदा हुआ नया कपड़ा पहनना चाहिए जिसे आपने पहले कम से कम एक बार पहनकर धोया ना हो. 

नए काम की शुरुआत - अगर आप कोई नया बिज़नेस या किसी भी काम की नई शुरुआत करने वाले हैं तो पितृपक्ष से पहले ही उसका श्रीगणेश कर लें. क्योंकि इन 16 दिनों के दौरान किसी भी शुभ काम को करने से आपको अशुभ फल मिलते हैं. पितरों के आशीर्वाद के लिए बेहद जरुरी है कि आप शास्त्रों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें. 

पूजा-पाठ - अगर आप अपने घर में किसी तरह की पूजा या हवन करवाना चाहते हैं तो वो भी 29 सितंबर से पहले ही करवा लें, क्योंकि इस दौरान करवायी गयी पूजा का पुण्यफल नहीं मिलता. पितृपक्ष दान तर्पण का समय होता है इस समय किसी भी शुभ कार्य के लिए पूजा करने की शास्त्रों में मनाही है. 

शादी-ब्याह- शादी की बात चल रही है तो इसे पितृ पक्ष शुरु होने से पहले ही पक्का कर लें. रोका करना है या सगाई करनी है या फिर शादी करनी है वो आप 29 सितबंर से पहले ही कर लें. क्योंकि अगर 16 दिनों तक ऐसा कोई भी शुभ कार्य आप नहीं कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष अगर आते हैं मृतक पूर्वज के सपने, तो जानें इसका क्या संकेत है 

ये तो सब जानते ही हैं कि भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष शुरु होता है और इस दौरान पितरों को दान किया जाता है उनके नाम के कई कर्म और पूजा भी करते हैं. तो आप अपने पितरों की तिथि पर दान धर्म करें और पितर दोष से दूर रहें. 

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष 2023 कैलेंडर, जानें किस दिन कौन सा श्राद्ध पड़ रहा है 

इस तरह की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

pitru paksha pitru paksha date pitru paksha 2023 pitru paksha starts
Advertisment
Advertisment
Advertisment