Advertisment

पितृपक्ष आज से शुरू, पितरों का किया जाएगा तर्पण, ऐसे करें श्राद्ध

पूर्वजों के प्रति समर्पण, कृतज्ञता व श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया जाएगा. पूर्वजों के निमित्त पिंडदान, तर्पण, पूजन व दान करने का सिलसिला छह अक्टूबर तक चलेगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo

पितृपक्ष आज से शुरू, पितरों का किया जाएगा तर्पण, ऐसे करें श्राद्ध( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर )

Advertisment

Pitru Paksha Shradh 2021 : आज यानी 20 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है. छह अक्टूबर तक पूर्वजों को याद कर तर्पण किया जाएगा. इस दौरान धार्मिक और मांगलिक कार्य नहीं होंगे. पूर्वजों के प्रति समर्पण, कृतज्ञता व श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया जाएगा. पूर्वजों के निमित्त पिंडदान, तर्पण, पूजन व दान करने का सिलसिला छह अक्टूबर तक चलेगा. पितृपक्ष में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पूजा करते हैं. पितरों के तर्पण से पितृ प्रसन्न होते हैं.  ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जिस तिथि को व्यक्ति का निधन होता है उसी तिथि को उसका श्राद्ध करने की परंपरा है. श्राद्ध करने से पितृ दोष शांत होता है. पूर्वजों की कृपा मनुष्य पर हमेशा बनी रहती है.इस बार षष्ठी तिथि के श्राद्ध का संयोग दो दिन बन रहा है. 

षष्ठी तिथि का श्राद्ध 26 व 27 सितंबर को किया जा सकेगा

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक पूर्णिमा तिथि 20 सितंबर की सुबह 5.01 बजे लग जाएगी. ऐसी स्थिति में पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध सोमवार को होगा. वहीं, षष्ठी तिथि 26 सितंबर की सुबह 10.59 बजे से लगकर 27 सितंबर की दोपहर 1.03 बजे तक रहेगी. इस तिथि का श्राद्य़ का संयोग दो दिन रहेगा. श्राद्ध करने का उपयुक्त समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रहता है. इसी कारण षष्ठी तिथि का श्राद्ध 26 व 27 सितंबर को किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: फिर आने का वादा कर बप्पा लेंगे विदा, जानें गणेश विसर्जन के नियम

मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए 

पितृ पक्ष के दौरान मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. किसी नई वस्तु की खरीदारी व गृह प्रवेश समेत अन्य मांगलिक कार्य धार्मिक अनुष्ठान करना शुभ नहीं होता है. पितृ पक्ष पूर्जवों की पुण्य स्मृति का पर्व होता है.

 पितृपक्ष संपन्न होने के बाद नवरात्र पर्व शुरू हो जाएगा. बाजार में रौनक लौट आएगी. फिर से मांगलिक काम किया जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • आज से पितृपक्ष हो गया शुरू
  • 6 अक्टूबर तक पूर्वजों को किया जाएगा याद
  • मांगलिक कार्य पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए 

Source : News Nation Bureau

pitru paksha Pitru Paksha 2021 Shashthi Tithi Shradh
Advertisment
Advertisment