Planetary Parade 2023 in India: आज दिनांक 28 मार्च दिन मंगलवार को आकाश में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. आज आकाश में 5 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. आज करीब शाम 06 बजकर 36 मिनट से शाम 07 बजकर 30 मिनट पर पांच ग्रह जैसे कि बुध, बृहस्पति,शुक्र, मंगल और अरुण आज आपको नजर आने वाले हैं. इस दृश्य को आप अपने दूरबीन से देख सकते हैं. इसका प्रयोग कई लोगों पर भी पड़ेगा.
लेकिन इसमें देरी न करें, ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यास्त के ठीक आधे घंटे बाद बुध और बृहस्पति डूब जाएंगे. बता दें कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक अधिक होने के कारण इन्हें खुली आंखों से भी एक रेखा में देखा जा सकेगा. वहीं बुध और वरुण यानि कि युरेनस ग्रह को देखने के लिए दूरबीन की सहायता लेनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : इस वर्ष की कन्याओं के पूजन से मिलता है राजयोग, ऐसे करें कन्या पूजन
सूर्य के पास होने के कारण बुध ग्रह को कुछ ही देर में देखा जा सकता है. इसके बाद बृहस्पति भी अस्त हो जाएगा. फिर इनके ऊपर तेज चमकता हुआ शुक्र दिखाई देगा, जिसके कुछ ऊपर मंगल ग्रह दिखेगा और उसी के साथ चंद्रमा भी देखा जाएगा. आप इन ग्रहों को बिना दूरबीन के भी देख सकते हैं. मंगल और शुक्र ग्रह के बीच यूरेनस होगा. जो टेलिस्कोप से देखा जा सकता है. अब ये अद्भुत संयोग दिनांक 08 सितंबर 2040 को देखा जाएगा.
इन ग्रहों के संयोग से इन लोगों को होगी परेशानी
ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, ये अपने निर्धारित समय तक उसी राशि में रहते हैं. अभी फिलहाल शनि ग्रह कुंभ राशि में हैं. वहीं मीन राशि में गुरु और बुध ग्रह की युति भी बन रही है. इस संयोग से अधिक बारिश होने की संभावना है. जैसे कि मध्य और उत्तर भारत में ज्यादा बारिश की संभावना है. इसके कारण ओलावृष्टि भी हो सकती है. फसलों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है. जिसका प्रभाव किसानों पर ज्यादा देखने को मिलेगा.