Advertisment

श्रद्धालुओं ने छठी मैया को दिया संध्या अर्घ्य, पूरी होंगी मनोकामनाएं

छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं, और समृद्धि जीवन की कामना करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
worship of surya

chhath Puja 2022( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं, और समृद्धि जीवन की कामना करते हैं.वहीं इस महापर्व में आपको बता दें कि सुबह के समय अर्घ्य देवता अगर आप ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:  का जाप करते हैं, तो आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, वह खत्म हो जाएगी. 

  • Oct 30, 2022 17:54 IST

    छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य दिए और समृद्धि जीवन की कामना की .वहीं इस महापर्व में शाम के समय अर्घ्य देने के बाद जिनकी मनोकामना पूरी हुई है,वह कोसी भरकर समृद्ध जीवन की कामना करेंगे. बता दें कि सुबह के समय अर्घ्य देवता अगर आप ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:  का जाप करते हैं, तो आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, वह खत्म हो जाएगी. 



  • Oct 30, 2022 17:52 IST

    छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य दिए और समृद्धि जीवन की कामना की .वहीं इस महापर्व में शाम के समय अर्घ्य देने के बाद जिनकी मनोकामना पूरी हुई है,वह कोसी भरकर समृद्ध जीवन की कामना करेंगे. बता दें कि सुबह के समय अर्घ्य देवता अगर आप ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:  का जाप करते हैं, तो आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, वह खत्म हो जाएगी. 



  • Oct 30, 2022 17:48 IST
    श्रद्धालुओं ने छठी मैया को दिया संध्या अर्घ्य, पूरी होंगी मनोकामना

    छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य दिए और समृद्धि जीवन की कामना की .वहीं इस महापर्व में शाम के समय अर्घ्य देने के बाद जिनकी मनोकामना पूरी हुई है,वह कोसी भरकर समृद्ध जीवन की कामना करेंगे. बता दें कि सुबह के समय अर्घ्य देवता अगर आप ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:  का जाप करते हैं, तो आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, वह खत्म हो जाएगी. 



  • Oct 30, 2022 17:00 IST
    अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति है कमजोर, तो छठ पर्व के सुबह अर्घ्य देते वक्त करें ये खास उपाय

    छठ पूजा का महापर्व शुरु हो चूका है. बता दें आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है,जिसमें संध्या के समय लोग सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं, और समृद्धि जीवन की कामना करते हैं.वहीं इस महापर्व में आपको बता दें कि सुबह के समय अर्घ्य देवता अगर आप ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:  का जाप करते हैं, तो आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, वह खत्म हो जाएगी. 



  • Oct 30, 2022 12:19 IST

    उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में छठ पूजा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। छठ व्रती आज शाम ढलते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे।



  • Oct 30, 2022 12:12 IST



  • Oct 30, 2022 12:12 IST

    आपने कुछ दिन पहले, देश के पहले सूर्य ग्राम- गुजरात के मोढेरा की खूब चर्चा सुनी होगी। मोढेरा सूर्य ग्राम के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा करने लगे हैं। अब वहां के कई घरों में महीने के आखिर में बिजली का बिल नहीं आ रहा, बल्कि, बिजली से कमाई का cheque आ रहा है।



  • Oct 30, 2022 12:12 IST

    भारत, आज अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ रहा है, तभी, आज हम, सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं। सौर ऊर्जा से कैसे हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहा है, वो भी अध्ययन का विषय है।



  • Oct 30, 2022 11:12 IST

    मुंबई: जुहू बीच पर छठ पूजा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। छठ व्रती आज शाम ढलते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे



chhath-puja-muhurat chhath-puja-niyam chhath-puja-festival chhath-puja-traditional-dresses chhath-puja-kharna-prasad chhath-puja-2022 nahay-khay-chhath-puja-2022-date kharna-chhath-puja-2022 chhath-puja-2022-katha chhath-puja-vrat-katha latest-chhath-puja
Advertisment
Advertisment