Pradosh And Shivratri 2022 : हिंदू पंचाग के अनुसार पौष माह में दो शुभ संयोग बन रहा है, इस माह में मासिक शिवरात्रि के साथ प्रदोष व्रत भी है, वहीं प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को होता है और मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार दो शुभ संयोग बनने से शिव पूजन के लिए उत्तम संयोग बन रहा है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि की तिथि, पूजा मुहूर्त के बारे में बताएंगे.
प्रदोष व्रत की तिथि कब है?
प्रदोष व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यानी की दिनांक 21 दिसंबर 2022 को राज 12:45 मिनट से लेकर रात 10:16 पर इसका समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-Blood Group A 2022: क्या आपका ब्लड ग्रुप 'A'है, जानिए कैसे होते हैं ये लोग
मासिक शिवरात्रि की तिथि कब है?
मासिक शिवरात्रि, पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, दिनांक 21 दिसंबर 2022 को रात 10:16 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 22 दिसंबर 2022 को शाम 07:13 तक रहेगा. इसलिए इसकी शुभ तिथि दिनांक 21 दिसंबर 2022 को ही है.
प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का शुभ पूजा मुहूर्त क्या है?
दिनांक 21 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को बुध प्रदोष का शुभ पूजा मुहूर्त शाम 05:29 मिनट से लेकर रात 08:13 मिनट तक रहेगा.
दिनांक 21 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को मासिक शिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त रात 11:52 से लेकर रात 12:47 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें-Haldi Ke Upay 2022 : हल्दी के इन उपायों को करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत !
इस दिन बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
दिनांक 21 दिसंबर 2022 को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बनने जा रहे है, सर्वार्थ सिद्धि के दिन आप कोई भी काम करते हैं, उसका आपको दोगुना फल मिलता है.वहीं अमृत सिद्धि योग का मतलब नाम से ही पता चल रहा है, अमृत फल देने वाला योग है. दोनों शुभ योग एक ही समय पर बन रहा है.
सर्वार्थ सिद्धि योग- 21 दिसंबर 2022 को सुबह 08:33 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06:33 मिनट है.
अमृत सिद्धि योग-21 दिसंबर 2022 को सुबह 08:33 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06:33 मिनट है.