Plants According To Zodiac Sign : हवा को शुद्ध करने से लेकर मच्छरों से मुक्ति और शुगर कंट्रोल करने वाले कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें आप आसानी से घर में लगा सकते हैं. ये तो सब जानते हैं कि प्रदूषण से निजात दिलाने का सबसे कारगार उपाय पेड़ पौधे ही हैं. हमारे आसपास जितनी हरियाली होगी उतना ही हमें प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. लेकिन आप अगर राशि अनुसार हवा को शुद्ध करेंगे तो इससे आपकी कुंडली के ग्रह भी प्रसन्न होंगे और आपको इसका अच्छा परिणाम देंगे. हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे घर में मच्छर नहीं आएंगे, जो पौधे हवा शुद्ध करेंगे, एयर प्यूरीफायर का काम करेंगे और आपकी शुगर को कंट्रॉल करेंगे. बेहद सस्ती कीमत में मिलने वाले ये पौधे आपको नई जिंदगी दे सकते हैं. जहरीला हवा के इस दौर में पौल्यूशन और बीमारियों से बचाने वाले पौधे के बारे में आपने जान लें ये पौधे भी कमाल के हैं. ये आपकी शादी नौकरी पैसे बिज़नेस से जुड़ी समस्याएं भी खत्म करते हैं. आपको अपनी राशि के हिसाब से घर में कौन सा पौधा लगाना है वो जानिए.
राशि के अनुसार हवा को करें शुद्ध
मेष राशि वाले खदिर वृक्ष लगाएं इससे वातावरण शुद्ध होगा और आपकी कुंडली के ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होगी.
वृषभ राशि वाले गुलर का पौधा लगाएंगे तो इससे वातावरण और इनका भाग्य दोनों चमक जाएंगे.
मिथुन राशि वाले अपामार्ग का पौधा लगाएं. इससे इनके जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे.
कर्क राशि वाले पलाश का पौधा लगाएं. इससे इनके जीवन में तरक्की के मार्ग खुलेंगे और हवा शुद्ध होने के कारण बीमारियों से दूर रहेंगे.
सिंह राशि वाले लोगों को इतने प्रदूषण में मदार का पौधा लगाना चाहिए ये इनके जीवन और वातावरण दोनो के लिए अच्छा रहेगा.
कन्या राशि वाले दुर्वा घास जितनी उगाएंगे उतनी इनके जीवन में तरक्की होगी और वातावरण भी शुद्ध होगा.
तुला राशि वाले गुलर का पौधा लगाएं. धन संपत्ति की स्थिति मजबूत होगी और जहरीली हवा का असर भी दूर होगा.
वृश्चिक राशि वाले खदिर का पौधा लगाएं. इससे हवा शुद्ध तो होगी ही साथ ही आपकी कुंडली के ग्रहों पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.
धनु राशि वाले गुरू वृक्ष लगाएंगे तो इससे इनके जीवन में हर तरह का सुख आएगा. परेशानी दूर होगी और आने वाला समय और भी शुभ होगा.
मकर राशि वाले शमी का पौधा लगाएं व्यापार और नौकरी में फायदा होगा और स्वच्छ हवा भी मिलेगी.
कुंभ राशि वाले शमी का पौधा लगाएं. इससे घर की नेगेटिविटी तो दूर होगी ही साथ ही हवा में जो प्रदूषण फैला है वो भी कम होगा.
मीन राशि वाले घास कुश का वृक्ष लगाएं. जैसे-जैसे वो बढ़ेगा आपकी ज़िंदगी में भी वैसे-वैसे तरक्की होती चली जाएगी और इससे आपके आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहेगा.
हो सकता है आपने इनमे से कुछ पौधों का नाम ना सुना हो लेकिन कोई बात नहीं, ये सारे पौधे शहर में मिल जाएंगे. आपको अपने शहर की अच्छी नर्सरी से संपर्क करना है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)