Pushya Nakshtra 2022 : हिंदू पंचांग में कोई भी मांगलिक कार्य के लिए हम शुभ मुहूर्त की तलाश में रहते हैं. हम कोई भी वस्तु खरीदते हैं, तो मुहूर्त का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं, वहीं शास्त्र के अनुसार आपको बता दें आज पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है, मान्यता है कि इस नक्षत्र में आप कुछ भी खरीदते हैं, तो उसका आपको दोगुना फल मिलता है, कहते हैं इस दिन विशेषकर सोना-चांदी खरीदने से धन में वृद्धि होती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पुष्य नक्षत्र योग कब है, शुभ मुहूर्त कब है, इस दिन क्या खरीदना चाहिए कि उसका दोगुना फल प्राप्त हो.
पुष्य नक्षत्र योग कब है, क्या है शुभ मुहूर्त?
पुष्य नक्षत्र का संयोग गुरुवार, शनिवार और चंद्र ग्रह पर इसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है, इस नक्षत्र के शुभ योग से आज आप जो भी शुभ काम करने जा रहे हैं, उसका दोगुना फल आपको मिलता है, इसलिए इस दिन शुभ कार्यों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहिए.आपको बता दें, हिंदू पंचांग के अनुसार दिनांक 14 नवंबर 2022 को दोपहर 01:15 मिनट से शुरु होकर अगले दिन दिनांक 15 नवंबर 2022 को शाम 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें -Vivah Panchami 2022 : क्यों खास है विवाह पंचमी , बन रहा है ये शुभ योग
इस दिन क्या खरीदना है शुभ?
- इस दिन सोना- चांदी खरीदने से धन में बढ़ोतरी होती है.
-पीतल की चीजें खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, इससे व्यापार में बढ़ोतरी होती है.
-इस दिन अगर आप मंदिर निर्माण कराने की सोच रहे हैं, तो यह बेहद शुभ है.
-कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन बेहद शुभ है.
-इस नक्षत्र में नई दुकान और छोटे- मोटे व्यापार शुरु करना बेहद शुभ माना जाता है.
Source : News Nation Bureau