Advertisment

Rahu Grah Upay: डर लगता है या मन में बैचेनी बनीं रहती है, परेशान ना हों ये टिप्स फॉलो करें

Rahu Grah Upay: अगर आपको पहले से ज्यादा डर लगने लगा है या बेचैनी बनीं रहती है तो ये राहु दोष हो सकता है. आपको क्या उपाय करने चाहिए आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
rahu grah upay if you feel scared or remain restless in your mind dont worry

Rahu Grah Upay, ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Rahu Grah Upay: डर सबको लगता है लेकिन बिना बात के हर समय  डर लगना या बात-बात पर बैचेनी होना अच्छी बात नहीं है. ऐसा कई बार ग्रहों के बदलते या कमज़ोर प्रभाव के कारण होता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो आपकी इस परेशानी से निकलने में मदद करेंगे. कई बार ज्योतिष उपायों के साथ कुछ ऐसे उपाय भी करने चाहिए जो आपके जीवन में आने वाली इस तरह की परेशानी को दूर कर सकें. हमेशा डरते रहना या बैचेन रहना आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है और आपके करियर की ग्रोथ भी रोक देता है. ज्योतिष्याचार्यों के अनुसार जब कुंडली में राहु की स्थिति ठीक ना हो तब ऐसा होता है.

पॉजिटिव सोच बनायें

पॉजिटिव लोगों के साथ रहें. उनसे बातें करें, उनके एक्सपीरियंस को जानें. पॉजिटिव टीवी सीरियल देखें. बुक पढ़ें अच्छा पढ़ने देखने से सोच भी वैसी होती है. असफल होने से निराश न हों , पॉजिटिव  सोच के साथ आगे बढ़ें.

पुरानी बातों को पीछे छोड़ आगे बढ़ें 

जो बीत गया सो बीत गया. जरुरी नहीं जिस पुरानी बात ने आपको उस समय परेशान किया वो अभी भी करे. पुराने अनुभव से सीखकर, बहादुरी के साथ आगे बढ़ें. डर से हम जितना डरेंगें वो उतना ही डराएगा.

डर लगने पर गहरी सांस लें

डर को दूर करने का ये सबसे रेडी तरी का है. कि सी भी बा त का डर हो,  बैठ जाएं. गहरी , लम्बी सांसें लें. 5 मिनट तक ऐसा करें, आप शां ति महसूससू करेंगें.

कांफिडेंट बनें

दूसरों पर भरोसा रखना अच्छी बात है, लेकिन आज की दुनिया हमें इस बात की इजाज़त नहीं देती है. सबसे पहले ईश्वर पर भरो सा रखें. या द रहें प्रभु हमा रे लि ए है, वो हमा रे सा थ
है, उस पर वि श्वा स करने वालों को वो कभी हताश नहीं करता है. इसके बाद अपने आप पर विश्वास रखें.

मेडिटेशन करें

मेडिटेशन, ध्यान करना बहुत अच्छा होता है. दिन में 20-30 मिनट शांति में अकेले में बैठें आप भगवान पर विश्वास करते है, तो ये समय ईश्वर के सा थ प्रा थना में गुजारें. मेडिटेशन मतलब ध्या न लगाना , अपने मन की आवाज को सुनना . थोड़ी देर के लिए दुनिया वी बातों को भूलकर अपने मन के अंदर आत्मा की आवाज को सुनें. जो भी बात, डर आपको परेशान कर रहा है, उसे ईश्वर से कहें.

राहु के उपाय 

अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए आप राहु के कुछ उपाय भी कर सकते हैं. राहु की स्थिति को कुंडली में मजबूत करने के लिए आप ये उपाय करें

हर सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पानी में कुश डालकर नहाने से भी कुंडली से राहु दोष कम होता है. सुबह स्नान करने के बाद 'ऊँ रां राहवे नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. 

बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष काफी कम हो जाता है. 

जिनकी कुंडली में राहु पीड़ित हो उन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और शराब और मांस से परहेज करना चाहिए.

राहु की महादशा से परेशान जातक को शिव साहित्य, शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए.

तो आप अगर इन उपायों और टिप्स को फॉलो करते हैं को अपनी इस परेशानी से आसानी से बाहर आ जाएंगे. दवा और दुआ दोनों की एक साथ जब असर करना शुरु करती है तो जीवन की कितनी भी बड़ी परेशानी या बीमारी क्यों ना हो उसे जाने में समय नहीं लगता. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion astro tip Rahu Dosh Rahu Grah Upay
Advertisment
Advertisment