Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करीब डेढ़ साल बाद राहु-केतु राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जी हां ये दोनों ग्रह दिवाली से पहले ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. दरअसल 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे और केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. बता दें कि फिलहाल इस समय केतु तुला राशि में विराजमान हैं. राहु-केतु के इस राशि परिवर्तन से सभी 12 राशि के जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा.
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर काफी शुभ साबित होने वाला है. इस राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे. इस गोचर से आपको धन लाभ मिलने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी. साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
2. वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. आपको लापरवाही से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको ही नुकसान हो सकता है. अधिक खर्च न करें. कार्यक्षेत्र पर वाद-विवाद से दूर रहें. बेवजह किसी से न उलझें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
3. मिथुन राशि
इस राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आय में वृद्धि होगी. कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. घर पर खुशियां ही खुशियां आएगी. अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा साबित होगा.
4. कर्क राशि
इस राशि परिवर्तन से कर्क राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. इस दौरान करियर में सफलता मिलेगी. कारोबार में नए अवसर मिलेंगे.आय में वृद्धि होगी. आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
5. सिंह राशि
ज्योतिष के अनुसार इस राशि परिवर्तन से सिंह राशि वाले जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. परिवारवालों का साथ मिलेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापारियों को मुनाफा होगा. जीवनसाथी के समय शुभ रहेगा.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर कष्टकारी साबित हो सकता है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. खानपान में लापरवाही न बरतें. इस दौरान मानसिक तनाव बढ़ेगा. आपको कोई करीबी धोखा दे सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है.
7. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए इस गोचर के दौरान सावधान रहना होगा. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. शत्रुओं से सावधान रहें. व्यवसाय में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. किसी पर भरोसा न करें.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातक लेनदेन में सावधानी बरतें. किसी को उधार देने से बचें. सेहत में सुधार होगा. कोट-कचहरी मामले में सावधानी बरतें. वाद-विवाद से दूर रहें. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
9. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को अटका हुआ धन प्राप्त होगा. कार्यों में रुकावट आएगी. कार्यस्थल पर सावधान रहें. किसी से बहस न करें. घर पर किसी नए महेमान का आगमन हो सकता है. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सेहत का ध्यान रखें.
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर मिलाजुला साबित होगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में परेशानी हो सकती है. परिवारवालों के साथ मतभेद हो सकता है. किसी दूसरों पर भरोसा करने से बचें.
11. कुंभ राशि
इस गोचर के दौरान कुंभ राशि वाले जातकों का मानसिक तनाव बढ़ेगा. माता-पिता एंव भाई के साथ मतभेद हो सकता है. करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल टाल दें. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें.
12. मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर शुभ साबित होने वाला है. इस राशि वाले जातकों की आमदनी में वृद्धि होगी. करियर और कारोबार में लाभ मिलेगा. इस दौरानमान-सम्मान में वृद्धि होगी. लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Source :