Advertisment

Rahu Ketu Shani Vakri 2023: शनि-राहु-केतु होने जा रहे हैं वक्री, 4 राशि वाले बरतें सावधानी

दिनांक 17 जून दिन शनिवार ग्रहों के लिए सबसे खास माना जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Rahu Ketu Shani Vakri 2023

Rahu Ketu Shani Vakri 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Rahu Ketu Shani Vakri 2023: दिनांक 17 जून दिन शनिवार ग्रहों के लिए सबसे खास माना जा रहा है. इस दिन शनि, राहु और केतु की चाल उल्टी होने वाली है. शनिदेव अपनी राशि कुंभ में दिनांक 17 जून को रात 10:56 मिनट पर वक्री होंगे और ये कुंभ में दिनांक 3 नवंबर को देर रात 12:31 मिनट तक उल्टी चल चलेंगे. वहीं राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में व्रकी होंगे. बता दें, शनि, राहु और केतु 6 माह तक उल्टी चाल चलेंगे. जिससे 4 राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनि, राहु और केतु की उल्टी से किन राशि वालों को सावधान रहना होगा, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Yogini Ekadashi Yog 2023 : इस दिन बनने जा रहा है गजकेसरी-बुधादित्य योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

शनि, राहु-केतु होंगे वक्री, जिससे 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

1. कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि, राहु और केतु के वक्री होने से अपनी नौकरी और बिजनेस को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव ज्यादा रहेगा. दांपत्य जीवन में वाद-विवाद होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति ठीक-ठीक रहेगी. तनाव में आकर कोई काम न करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. 

2.  सिंह राशि 
सिंह राशि वाले जातकों के लिए ग्रहों के वक्री होने से आपका नौकरी में मन नहीं लगेगा. जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं, उनके लिए ये समय अनुकूल नहीं है. बिजनेस करने वाले जातकों को अभी कहीं भी निवेश करने से बचना है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में तनाव का माहौल रहेगा. 

3. वश्चिक राशि 
तीन ग्रहों की उल्टी चाल से वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. पार्टनरशिप में आकर कोई भी काम न करें. वाद-विवाद के मामलों से दूर रहें. किसी से बातचीत करने से मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है. आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. 

4. मीन राशि 
मीन राशि के जातकों के लिए 3 ग्रहों के वक्री होने के कारण सेहत और रिश्ते प्रभावित होंगी. अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. अपीन वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. वर्कप्लेस पर सावधानी से काम करें. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. 

rahu ketu shani vakri 2023 rahu ketu shani vakri 2023 date time rahu ketu shani vakri 17 june 2023 saturn retrograde 2023 negative impacts on zodiac signs shani ulti chal 2023 date
Advertisment
Advertisment
Advertisment