Raksha Bandhan 2023 Date: हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है. हिंदू धर्म में भद्रा को अशुभ माना जाता है इसलिए इस समय किया गया कोई भी कार्य शुभ नहीं होता. खासकर किसी भी शुभ काम को इस समय करने से बचना चाहिए. भाई-बहन के इस पावन अवसर पर आप शुभ मुहूर्त के समय ही राखी बांधें. पंचांग के हिसाब से इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 को हो लेकिन कंफ्यूज़न ये है कि राखी बांधने के लिए कौन सा दिन सबसे बेस्ट है.
भद्रा कब से कब तक है
30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 01 मिनट तक भद्रा लग रही है. इस समय किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है.
राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है?
साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिनों का है. लेकिन लोग कन्फ्यूज़ हो रहे हैं कि भाई की कलाई पर राखी 30 अगस्त को बांधें या फिर 31 अगस्त को. आपका ये कंफ्यूज़न अभी दूर कर देते हैं.
दरअसल में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 09:01 बजे के बाद से शुरू होगा और ये मुहूर्त 31 अगस्त को सूर्योदय काल में सुबह 07:05 बजे तक रहेगा. यानि जो लोग ये सोच रहे हैं कि 30 की सुबह राखी बांध सकते हैं तो ऐसा नहीं है. अगर आप 30 तारीख को अपने भाई को राखी बांधना चाहती हैं तो आप रात तक इंतज़ार करें और 9 बजकर 1 मिनट के बाद ही भाई को राखी बांधें.
31 अगस्त को भी सिर्फ सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही राखी बांधी जा सकती है. तो इस बार आप पहले से ही सारी तैयारी कर लें. सुबह जल्दी नहीं उठ सकते तो रात को बांध लें और रात को देर से नहीं बांधना चाहते तो सबसे शुभ समय सुर्योदय का ही है आप तब रक्षाबंधन का ये पवित्र त्योहार मनाएं.
रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर अब किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूज़न नहीं बचा है. अगर आप अपने भाई से प्यार करती हैं तो शुभ मुहूर्त का इंतज़ार करें. कोई भी शुभ कार्य जब शुभ मुहूर्त पर किया जाता है तभी उसका फल मिलता है. भाई की लंबी उम्र की कामना करने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार तो करना ही होगा.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau