Advertisment

Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat : ये है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त, जानें रक्षाबंधन से जुड़ी हर जरूरी बात

Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat LIVE Blog: राखी आज बांधें या फिर कल इस बात पर अब तक लोग कंफ्यूज़ हो रहे हैं. News Nation पर हम आपको राखी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी इस ब्लॉग में समय-समय पर देते रहेंगे.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
rakshabandhan  3

Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat LIVE Blog( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat LIVE Blog: आज रक्षाबंधन का त्योहार है. सभी भाई-बहन आज एक दूसरे से मिलेंगे, बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी और भाई उन्हें उपहार भेंट करेंगे. इस दिन भद्रा के साय की वजह से कंफ्यूज़न बना हुआ कि राखी का त्योहार 30 अगस्त को है या फिर 31 अगस्त को. आपका ये कंफ्यूज़न दूर करने के लिए सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि आज भद्रा का साया कब से शुरु हो रहा है और कब तक रहेगा. ऐसे में हम आज दिनभर आपके साथ जुड़े रहेंगे. आपको हर पल राखी से जुड़ी हर अपडेट देते रहेंगे तो आइए शुरु करते हैं आज रक्षाबंधन स्पेशल LIVE Blog....

कब से शुरु हो रहा है राखी का त्योहार 

आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट से रक्षाबंधन का त्योहार शुरु हो रहा है और पूर्णिमा की ये तिथि कल सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहने वाली है. तो आप कंफ्यूज़ हैं कि रक्षाबंधन कब है तो आपको बता दें कि ये पावन त्योहार आज ही है. अगर आज रक्षाबंधन है तो फिर कंफ्यूज़न किस बात का... दरअसल आज रक्षाबंधन की तिथि के साथ ही भद्रा काल भी शुरु हो रहा है यानी आज भद्रा सुबह 10:59 बजे से ही शुरु हो रही है और ये रात को 09:01 बजे तक रहने वाली है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो भद्रा काल में अपने भाई को राखी ना बांधें. 

भद्रा काल में क्यों नहीं बांधते राखी 

अगर आप ये नहीं जानते तो आपको बता दें कि भद्रा भगवान सूर्य देव और छाया की बेटी थी. इस रिश्ते से वो भगवान शनिदेव की बहन भी हुईं. कहते हैं भद्रा के जन्म के बाद जैसे ही वो थोड़ी बड़ी हुई उन्होंने शैतानियां शुरु कर दी. वो यज्ञों में विघ्न डालने लगी, उन्हें जो भी चीज़ अच्छी नहीं लगती वो उसे बर्बाद कर देती. धीरे-धीरे जब वो बड़ी हुई तब उनके पिता सूर्य देव को उनकी चिंता सताने लगी. शादी के लिए वो जहां भी प्रस्ताव भेजते वो खाली हाथ वापस लौट आते. दिखने में भी भद्रा अपने भाई शनि की तरह ही थी. ऐसे में एक दिन परेशान होकर सूर्यदेव ब्रह्मा जी से मिलने गए उन्हें अपनी परेशानी बतायी 

तब ब्रह्मा जी भद्रा से मिले और उसे कहा कि मैं तुम्हें नक्षत्रों में स्थान दे रहा हूं. तुम सिर्फ अपने काल में ही काम बिगाड़ना, ऐसे में भद्रा ने उनकी बात मानी, तब से भद्रा काल में जो भी कोई मंगल कार्य करता है वो उसके काम बिगाड़ देती है. 

Source : News Nation Bureau

rakhi raksha bandhan raksha bandhan 2023 raksha bandhan wishes sawan sawan 2023 raksha bandhan shubh muhurat Raksha Bandhan Bhadra Raksha Bandhan 2022 Bhadra Kaal Rakhi Time
Advertisment
Advertisment
Advertisment