/newsnation/media/media_files/2025/08/07/raksha-bandhan-2025-3-2025-08-07-12-05-55.jpg)
Raksha Bandhan 2025 Photograph: (Freepik)
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के दिन कई लोग भगवान को भी राखी बांधते हैं, खासकर लड्डू गोपाल को. ऐसा करने से दिल को शांति मिलती है और भगवान का आशीर्वाद मिलता है. भाई-बहन के प्रेम और विश्वास की डोर से बंधा रक्षाबंधन 2025 का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर प्यार और रक्षा का धागा बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना ईश्वर से करती हैं. इस पावन पर्व पर कुछ बहनें ऐसी भी होती हैं जो भाई को राखी बांधने से पहले लड्डू गोपाल को राखी बांधती हैं. बता दें, सनातन धर्म में लड्डू गोपाल को राखी बांधने के कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए आपको लड्डू गोपाल को राखी बांधने का सही तरीका बताते हैं.
इस तरीके से बांधे लड्डू गोपाल को राखी
रक्षाबंधन के दिन लड्डू गोपाल को राखी बांधने का पहला नियम यह है कि आपको अपने भाई को राखी बांधने से पहले लड्डू गोपाल को राखी बांधनी होगी. लड्डू गोपाल को राखी बांधने से पहले कान्हा जी को सुबह स्नान करवाकर नए कपड़े पहनाएं.
लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के बाद केसर, रोली, हल्दी और चंदन को थोड़े से गंगाजल में मिलाकर उनका तिलक तैयार करें. अब इस तिलक को लड्डू गोपाल के माथे पर लगाएं
लड्डू गोपाल के लिए रेशम के धागे वाली पीली, लाल या गुलाबी रंग की राखी खरीदें. याद रखें लड्डू गोपाल को कभी भी काली या नीले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: हिंदू ही नहीं बल्कि इस धर्म के लोग भी मनाते हैं रक्षाबंधन, ये मुस्लिम देश भी शामिल
रक्षाबंधन के दिन लड्डू गोपाल का मुंह मीठा करवाने के लिए आप उन्हें खीर या हलवा का प्रसाद बनाकर खिला सकती हैं. ध्यान रखें, लड्डू गोपाल को बाजार की मिठाई का भोग ना लगाएं.
रक्षाबंधन के दिन लड्डू गोपाल को राखी बांधकर उन्हें एक छोटा सा उपहार देना बिल्कुल ना भूलें. माना जाता है कि इस दिन भगवान को जो कुछ अर्पित किया जाता है, व्यक्ति को उसका 10 गुना वापिस मिलता है.
लड्डू गोपाल को राखी बांधने और गिफ्ट देने के बाद दीपक जलाकर उनकी आरती जरूर करें. इसके बाद आप अपने भाई को राखी बांधें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)