Ram Navmi 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार रामनवमी दिनांक 30 मार्च को है. इस अवसर पर सभी भक्त भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी की भी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन हर जगह शोभा यात्रा निकाली जाती है. बता दें, रामनवमी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं, इसमें भगवान की अराधना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि राम नवमी पर कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं, इस दिन पूजा करने की विधि क्या है, इस दिन कौन से मंत्र का उच्चारण करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : महाअष्टमी के दिन ग्रहों का महासंयोग, 4 राशियों के अच्छे दिन शुरु
इस बार बन रहे हैं कई शुभ संयोग
इस बार रामनवमी पर तीन संयोग बन रहे हैं. जैसे कि सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग.
राम नवमी की पूजा के लिए ये योग बहुत शुभ है.
जानें क्या है राम नवमी की पूजा विधि
राम नवमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें. उसके बाद साफ कपड़े. फिर चावल को हाथ में लेकर व्रत संकल्प लें और सूर्य देवता को अर्घ्य दें. पश्चात भगवान श्री राम का पूजा करें, उन्हें फूल माला, मिठाई, फल आदि चढ़ाएं. उन्हें तुलसी का पत्ता और कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं.
अंत में रामचरितमानस, रामायण और रामरक्षास्तोत्र का पाठ अवश्य करें.
इन मंत्रों के उच्चारण से होगा विशेष लाभ
1. रामनवमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
2. ‘ॐ हम हनुमते नमः’ मंत्र का उच्चारण भी अवश्य करना चाहिए.
3. किस्किंधा कांड की एक चौपाई है ‘कवन सौ काज कठिन जग माही जोय नहीं होय तात तुम पाही’
इस चौपाई को 108 बार बोलने से कठिन से कठिन कार्य भी सिद्ध हो जाते हैं.
4. रामचरितमानस का पाठ करें.
5. रामरक्षास्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति के ऊपर कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है.
ये भी पढ़ें - Meaning of Dreams : जानें क्या है नवरात्र में इन सपनों का महत्व, मिलता है शुभ और अशुभ
6. राम जी के मूल मंत्र का करें जाप
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
HIGHLIGHTS
- जानें कब है राम नवमी
- इस विधि से करें पूजा
- इन मंत्रों के उच्चारण से होगा विशेष लाभ