रमजान 2019 (Ramdaan 2019) का महीना 5 मई शुरू होने वाला है, रमजान 2019 (Ramzan 2019) में रोज़ा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज हैं. पहला रोजा शनिवार 4 मई को चांद देखने के बाद रखा जाएगा. हर मुसलमान की जिंदगी में रमजान के महीने की खास अहमियत होती है, क्योंकि कहा जाता है कि इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं.
रमजान के महीने में की गई इबादतों का सवाब दूसरे महीनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा मिलता है. इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान को मुस्लिम धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. इस्लाम में इसे बेहद पाक महीना माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Ramadan recipes: इफ्तार में बनाएं पनीर ब्रेड रोल की ये हेल्दी बेक्ड रेसिपी
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, तरावीह की नमाज और कुरआन शरीफ का पाठ करते हैं. जकात और दान-पुण्य करने पर भी सवाब मिलता है. मुस्लिम लोग रमजान के दौरान दुनियादारी से हटकर सिर्फ खुदा की इबादत करते हैं. पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं.
यह भी पढ़ें- Ramadan Recipes: रमजान के इफ्तार में बनाएं ये दही से बने टेस्टी कबाब, पढ़ें रेसिपी
मस्जिदों में तरावीह होती है जिसमें इमाम महीने भर में दिनों पूरा कुरान शरीफ पढ़ते हुए नमाज पढ़ाते हैं. रमजान के पाक महीने में रोजेदार झूठ बोलने से बचते हैं. मुस्लिम रमजान के दौरान जकात गरीबों में पैसा बांटते हैं.
Source : News Nation Bureau