Ramazan 2023 : रमजान (Ramazan 2023) का पवित्र महीना शुरु हो चुका है. वहीं इसका पाक महीना पूरे होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इन माह में लोग ना तो सिर्फ रोजे रखते हैं, बल्कि पूरी शिद्दत के साथ इबादत भी करते हैं. (Ramazan 2023) यह पूरा महीना बरकतों से पूरा होता है. ऐसा कहा जाता है, कि इस माह अल्लाह व्यक्ति के सभी गुनाहों को माफ करते हैं. अब ऐसे में जो लोग रोजा रखते हैं, उन्हें कई तरह की चीजों का खाल ख्याल रखना चाहिए. कई बार एक छोटी सी गलती होने से भी रोजा टूट जाता है. इसलिए सहरी से लेकर इफ्तार तक समय का बहुत खास ध्यान रखना चाहिए. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि किन गलतियों से रोजा टूट जाता है. जिसका आपको खास ध्यान रखना है. (Ramazan 2023).
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : इस वस्तु को हरे रंग के कपड़े में लपेटकर करें दान, हो जाएंगे मालामाल
इन छोटी गलतियों से भी टूट जाता है रोजा (Ramazan 2023 )
1. रोजा के दौरान कभी किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए.
2. इस दौरान झूठ बोलने से भी बचना चाहिए. वरना आपके एक झूठ से रोजा टूट सकता है.
3. सेहरी के बाद या फिर इफ्तार से पहले जानबूझकर कुछ खाना भी नहीं चाहिए.
4. पानी पीने वाले लोगों का भी रोजा टूट जाता है.
5. अगर इफ्तार के बाद दांत में अगर कुछ खाना फंस जाए, तो वह उसे अंदर निगल लेते हैं, इससे भी रोजा टूट जाता है.
ये पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: जानें क्या है अखंड ज्योति का महत्व और नियम, यहां है पूरी जानकारी
6. गैरजरूरी इंजेक्शन लगवाने से भी रोजा टूट जाता है. (Ramazan 2023)
7. लालच करने से भी रोजा टूट जाता है.
8. इस समय जितना हो अल्लाह को याद करना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि पर करें मात्र नवार्ण मंत्र का जाप, होंगे ये 9 लाभ
9. रोजा के दौरान सोने से बचना चाहिए.
10. रोजा के दौरान वाद-विवाद से भी दूर रहना चाहिए.