Ramadan 2033 : मुसलमानों के लिए रमजान (Ramadan 2033) पाक महीना होता है. रमजाम में पूरे महीने रोजेदार रोजे (Ramadan 2033) रखते हैं. इस बीच रमजान 2023 को लेकर मुसलमानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लखनऊ के मौलाना खालिद रशदी फिरंगी महली ने बुधवार को रमजाम के महीने को लेकर बड़ी घोषणा की है. भारत में रमजान का महीना 24 मार्च 2023 से शुरू होगा, जोकि पूरे एक महीने तक चलेगा. रमजान में रोजा रखने का मुख्य लक्ष्य अल्लाह की इबादत के करीब लोगों को लाना है. (Ramadan 2033)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Shootout: न्यायिक हिरासत में भेज गए अतीक अहमद के 5 गुर्गे, जानें उमेश पाल हत्याकांड में क्या थी मदद?
इस्लामी कैडेंलर का नवां महीना रमजान (Ramadan 2023 Roza Timing in Delhi) होता है. रमजान की शुरुआत चांद देखने के बाद ही होती है, लेकिन 22 मार्च को चांद नहीं नजर आया है, इसलिए रमजान का पहला रोजा अब 24 मार्च को रखा जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना काफी पवित्र माना जाता है. इसकी शुरुआत से पहले सहरी और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है. रमजान माह के एक महीने के रोजों को 3 अशरों में विभाजित किया गया है. पहले 10 को रहमत, दूसरे 10 दिन को बरकत और लास्ट 10 दिन को मगफिरत कहा जाता है. (Ramadan 2033)
The month of Ramzan to begin on 24th March 2023, announces Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali pic.twitter.com/UmNIekKs6U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 22, 2023
यह भी पढ़ें : Delhi Budget: CM केजरीवाल बोले- बजट तो भारी भरकम बन गया, लेकिन LG...
रमजान का चांद नहीं हुआ : मौलाना खालिद रशीद (Ramadan 2033 Moon Sighting time)
मौलाना खालिद रशीद ने रमजान की तारीखों (Ramadan 2033) का ऐलान करते हुए एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा है कि मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं इमाम ईदगाह लखऊ मौलाना खालिद रखीद फरंगी काजी-ए-शहर ने घोषणा की है कि आज दिनांक 29 शाबान 1444 मुताबिक 22 मार्च 2023 को रमजानुल मुकारक का चांद नहीं हुआ है, इसकिए पहली रमजानुल मुकाबर 24 मार्च 2023 को होगी. (Ramadan 2033)