Rambha Tritiya 2024: समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं रंभा अप्सरा, सालों तक पत्थर की मूर्ति बनी रहने का मिला था श्राप

Rambha Tritiya 2024: आज यानि 9 जून 2024 को रंभा तृतीया का व्रत किया जाएगा. यह दिन अप्सरा रम्भा को समर्पित माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, सागर मंथन से उत्पन्न हुए 14 रत्नों में से एक रम्भा भी थीं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
MixCollage 09 Jun 2024 01 40 PM 7394

Rambha Tritiya 2024( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Advertisment

Rambha Tritiya 2024: आज यानि 09 जून 2024 को रंभा तृतीया का व्रत किया जा रहा है. रंभा तृतीया को रम्भा तीज के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रंभा तृतीया का व्रत किया जाता है. यह दिन अप्सरा रम्भा को समर्पित माना जाता है और इन्हीं के नाम से इस व्रत का नाम रखा गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान रंभा प्रकट हुई थीं. कहा जाता है कि ये इतनी ज्यादा सुंदर थीं कि इनपर सभी मोहित थे. वहीं इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आइए जानते हैं इस तिथि से जुड़े कुछ बातें साथ ही जानिए इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में. 

कैसे प्रकट हुई थीं रंभा?

ग्रंथों के अनुसार, रंभा समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. ये इतनी ज्यादा सुंदर थीं कि इनकी सुंदरता को देखते हुए देवराज इंद्र ने रंभा को अपनी राजसभा में स्थान दे दिया. पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार रंभा ने विश्वामित्र की तपस्या भंग करने की कोशिश की थी जिससे गुस्से में आकर विश्वामित्र ने रंभा को कई सालों तक पत्थर की मूर्ति बनी रहने का श्राप दे दिया. इसके बाद भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर रंभा श्राप मुक्त हुईं. 

रंभा तृतीया पर करें ये खास उपाय

रंभा तृतीया के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन आप दूध, दही, घी, शहद, जल, पंचामृत आदि से भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन भगवान शिव को 16 बेलपत्र अर्पित करें.  शिवलिंग पर चंदन और गंगाजल चढ़ाएं. 'ॐ नमः शिवए' मंत्र का जाप और शिव जी की आरती अवश्य करें. इसके अलावा इस दिन दान करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है.  आप गरीबों और जरूरतमंदों को दान कर सकते हैं. मान्यता है कि इन उपायों को करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

रंभा तृतीया पर इन बातों का रखें ध्यान 

रंभा तृतीया के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए और किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन गृहस्थ जीवन से दूर रहकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहना चाहिए. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Religion Samudra Manthan Rambha Tritiya 2024 Rambha Tritiya 2024 Upay Rambha Tritiya 2024 Tips Rambha Teej 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment