Ramnavmi Special: आज आधी रात में ग्रहों की बदलेगी चाल, 1 महीने तक नहीं होंगे कोई शुभ काम

आज गुरुवार के दिन चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Ramnavmi Special

Ramnavmi Special( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Ramnavmi Special: आज गुरुवार के दिन चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन है. वहीं आज आधी रात में गुरु का तारा पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएगा. जिसके अगले दिन से एक महीने तक मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे. यानी कि अब दिनांक 28 अप्रैल तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाएगा. जिसमें सिर्फ एक दिन वैशाख शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया का मुहूर्त दिनांक 22 अप्रैल को है. ज्योतिष के हिसाब से बात की जाए, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी यानी कि आज गुरुवार को रात 02:51 मिनट पर गुरु का अस्त होने के बाद अब सीधे दिनांक 28 अप्रैल को दोपहर 12:56 मिनट पर गुरु का तारा उदय होगा. 

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 : इस विधि से करें बजरंगबली की पूजा, खुल जाएंगे तरक्की के सभी रास्ते

मांगलिक कार्यों पर कल से लगी जाएगी रोक 
अगले माह तक शादी जैसे शुभ और मांगलिक कार्य प रोक लगा दी जाएगी. इसके साथ ही गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन संस्कार, दिक्षा लेने जैसे सभी कामों पर अगले महीने दिनांक 28 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है. अब सिर्फ अक्षय तृतीया या फिर आखातीज पर दिनांक 22 अप्रैल को ही शुभ मुहूर्त बना हुआ है. इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य किए सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - Forehead Astrology 2023 : अपने माथे की लकीर से जानिए, कब चमकेगी आपकी किस्मत

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा ज्यादा प्रभावशाली रहते हैं. सूर्य के मेष में होने से और चंद्रमा के वृष राशि में होने से मांगलिक मुहूर्त बनता है. जिसके कारण गुरु और शुक्र अस्त होने से मांगलिक कार्य नहीं होता है. इसलिए अक्षय तृतीया को अबुझ मुहूर्त है, इस दिन किए जाने वाले सबीकाम शुभ और मांगलिक होते हैं. 

ये भी पढ़ें - Guru Gochar 2023 : मेष राशि में गुरु करेंगे गोचर, इन 4 राशियों को करियर में मिलेगी सफलता

news-nation news nation live न्यूज़ नेशन news nation live tv Ramnavmi Ramnavmi Special Last Day of Navratri Akshay Tritya Auspicious Work Chaitra Shukla Navami
Advertisment
Advertisment
Advertisment