Advertisment

Rangbhari Ekadashi 2023: इस दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, सभी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

हिंदू पंचांग में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Rangbhari Ekadashi 2023

Rangbhari Ekadashi 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Rangbhari Ekadashi 2023 : हिंदू पंचांग में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी है. इस दिन को आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव मां पार्वती से विवाह करने के बाद पहले बार काशी नगरी गए थे. तभी से वाराणसी में रंग खेलने की शुरुआत हुई. वहीं ब्रज में होली का ये पर्व होलाष्टक से शुरु हो जाता है. इस बार ये एकादशी 2 मार्च को सुबह 06:39 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 03 मार्च को सुबह 09:12 मिनट समाप्त होगा. इसलिए इसकी उदया तिथि दिनांक 3 मार्च को है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि रंगभरी एकादशी का आंवले से क्या संबंध है, साथ ही इस दिन कौन से चमत्कारी उपाय करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें-Shani Uday 2023: शनि होने वाले कुंभ राशि में उदय, 3 राशियों को होगा बिजनेस में लाभ

जानिए रंगभरी एकदाशी का आंवले से क्या है संबंध?
रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने का विशेष विधि विधान है. इस दिन आंनले का विशेष तरीकों से प्रयोग किया जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ में जल चढ़ाने से स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन संध्या के समय आंवेल के पेड़ के पास दीपक जरूर जलाएं और वृक्ष की 27 या फिर 9 बार परिक्रमा जरूर करें. 

इस दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय 
1.आर्थिक समस्याएं से हैं परेशान तो जरूर करें ये उपाय 
सुबह स्नान करने के बाद पूजा का संकल्प करें और घर से एक पात्र में जल भरकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर बेलपत्र, चंदन, गुलाल अर्पित करें. इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. 

2.विवाह में आ रही है कोई परेशानी 
अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है, तो इस दिन उपवास जरूर रखें. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने के बाद गुलाबी रंग का गुलाल जरूर अर्पित करें. 

ये भी पढ़ें-Holashtak 2023: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, जानिए होलाष्टक क्यों है अशुभ

3.स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से पाना चाहते हैं छुटकारा 
इस दिन रात्रि के समय शिव जी की पूजा करें. शिव जी को जल और बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. इसके बाद लाल, पीला और सफेद रंग का गुलाल जरूर अर्पित करें, इसके साथ ॐ हौं जूं सः" की 11 माला का जाप जरूर करें.

news nation live news nation live tv amalaki ekadashi rangbhari ekadashi upay न्यूज़ नेशन की रिपोर्ट n rangbhari ekadashi 2023 amla ekadashi 2023 Rangbhari Ekadashi 2023 significance Rangbhari Ekadashi 2023 pujan vidhi Rangbhari Ekadashi 2023 shubh muhurt
Advertisment
Advertisment