Advertisment

हर साल से अलग होगी अहमदाबाद की रथ यात्रा, ये होंगे बदलाव

बताया जा रहा है कि इस बार की रथयात्रा में सिर्फ 3 रथ ही होंगे. इसी के साथ इस रथ यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
rath yatra

हर साल से अलग होगी अहमदबाद की रथ यात्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जगन्नाथ पुरी के बाद देश की सबसे बड़ी ओर भव्य रथयात्रा अहमदाबाद में निकलती है, लेकिन इस बार 23 जून को निकलने वाली रथयात्रा कोरोना की वजह से बेहद छोटी और सादगी पूर्ण होगी. बताया जा रहा है कि इस बार की रथयात्रा में सिर्फ 3 रथ ही होंगे. इसी के साथ इस रथ यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

यहां जानिए इस साल रथ यात्रा में क्या होगा खास-

  • रथ को खींचने वाले खलाशी भी 4 फिट की दूरी के साथ रात खीचेंगे, 
  • हर बार यात्रा में 400 खलाशी होते थे लेकिन इस बार सिर्फ 120 ही होंगे
  • भजनमण्डली, अखाड़े, ट्रक, गजराज नहीं शामिल होंगे
  • सभी खलाशियों का मेडिकल चेकअप होगा
  • 12 घण्टो तक चलने वाली रथयात्रा 4 घण्टो में पूरी कर दी जाएगी
  • हर साल रथयात्रा 2 किलोमीटर लंम्बी होती है लेकिन इस बार सिर्फ रथ ही होंगे यात्रा में,
  • रथयात्रा के रूट ओर जनता कर्फ्यू होगा, और पूरे रूट पर पुलिस तैनात रहेगीं

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Rath Yatra Ahamdabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment