Ravi Yoga 2023: इस दिन एक साथ बन रहा है शनि-सूर्य पूजा का शुभ संयोग, सभी दोष होंगे दूर

दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार यानी कि रवि योग बन रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Ravi Yoga 2023

Ravi Yoga 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Ravi Yoga 2023 : दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार यानी कि रवि योग बन रहा है. जो बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस दिन सूर्य देव और शनि देव की पूजा करने का खास महत्व है. रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव ज्यादा होता है. इसलिए इसे प्रभावशाली माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस योग में पूजा करता है, वह ऊर्जा से युक्त होता है. इस योग में कोई भी काम करने से व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति होती है. साथ ही व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि रवि योग कब से कब तक है, इस योग में सूर्य और शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Mohini Ekadashi Vrat 2023: जानें कब है मोहिनी एकादशी, इस दिन व्रत रखने से दूर होंगे कष्ट

जानें रवि योग शुभ मुहूर्त 
दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 30 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. 

इस दिन रवि योग के साथ बन रहा है दो शुभ योग 
दिनांक 29 अप्रैल को रवि योग के अलावा गण्ड योग और वृद्धि योग भी बन रहा है. गण्ड योग को अशुभ माना जाता है, जबकि वृद्धि योग बहुत ही शुभ माना जाता है. 
बता दें, गण्ड योग प्रात:काल से लेकर सुब​ह 10 बजकर 32 मिनट तक है. उसके बाद वृद्धि योग शुरू हो जाएगा, जो पूरे दिन रहेगा. 

शनिवार का शुभ मुहूर्त
अगर आप इस दिन कोई भी शुभ काम करने की सोच रहे हैं, तो इसका शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक है. 

शनि और सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय 
1. रवि योग में सूर्य दोव को पानी में लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. उस दौरान सूर्य मंत्र का जाप अवश्य करें. आप चाहें तो सूर्य के बीज मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे आपकी कुंडली का सूर्य दोष दूर हो जाएगा.
2. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान करें. इससे शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से आपको मुक्ति मिल जाएगी. 
3. दिनांक 29 अप्रैल को रवि योग में काले तिल और गेहूं का दान करें. काला तिल शनि देव और गेहूं सूर्य देव के लिए है. ऐसा करने से आपको सूर्य दोष और शनि दोष से मुक्ति मिल जाएगी. 

news nation videos news nation live tv surya puja shani puja ravi yoga 2023 ravi yoga 29 april 2023 ravi yoga 2023 date time ravi yoga 2023 surya puja shani surya puja coincidance made on 29 april 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment