Surya Dev ki Aarti: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन इनकी विधिपूर्वक पूजा करने से सूर्य देव सभी मनोकामना पूरी करते हैं. सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य ग्रह भी मजबूत होते हैं. इनकी पूजा करने से आर्थिक लाभ भी मिलता है. इसके साथ ही अगर आप सूर्यदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो हर रविवार को ये आरती जरूर करनी चाहिए. इस आरती को पढ़ने से आपके बिगड़े काम बनते हैं और आपके जीवन में खुशियां आती हैं. तो चलिए यहां पढ़ें सूर्यदेव की पूरी आरती.
यहां पढ़ें सूर्यदेव की पूरी आरती
ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।
धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी।।
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे। तुम हो देव महान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते।।
फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते।।
गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते।।
स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार।।
प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल, बुद्धि और ज्ञान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
भूचर जलचर खेचर, सबके हों प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं।।
वेद-पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्वशक्तिमान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
पूजन करतीं दिशाएं, पूजे दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल।।
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान...।।
ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।स्वरूपा।।
धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
Mrityu Panchak 2024: आज से शुरू होगा पंचक, अगले 5 दिनों तक गलती से भी ना करें ये काम
Manglik Dosha: क्या होता है कुंडली में मांगलिक दोष? जानें इसके निवारण के उपाय
Lucky Moles: देखें अपने शरीर के 20 तिल, जानें कौन सा तिल होता है सबसे लकी
Gemstones: विदेश यात्रा और अचनाक धनलाभ के लिए पहनते हैं ये रत्न, 15-30 दिन में होता है असर
Source : News Nation Bureau