Advertisment

कोविड ने डाला सबरीमाला मंदिर की आय पर गंभीर असर, रह गई बस 6 फीसदी

कोरोना वायरस महामारी ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की आय पर गंभीर असर डाला है. कोविड-19 की वजह से सबरीमाला मंदिर की आय में जबरदस्त गिरावट आई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Sabarimala temple

कोविड ने डाला सबरीमाला मंदिर की आय पर गंभीर असर, रह गई बस 6 फीसदी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की आय पर गंभीर असर डाला है. कोविड-19 की वजह से सबरीमाला मंदिर की आय में जबरदस्त गिरावट आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल सिर्फ करीह 5 फीसदी लोग ही यहां दर्शन करने के लिए आए. इस साल सबरीमाला मंदिर के तीर्थयात्रा सीजन के पहले 39 दिनों के दौरान अब तक 71,706 भक्तों ने दर्शन किए हैं.

यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद भक्तों के लिए फिर से खुला जगन्नाथ मंदिर, करना होगा इन नियमों का पालन

त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) की ओर से बताया गया कि सबरीमाला मंदिर की आय कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पिछले साल की समान अवधि की तुलना में घटकर 9.09 करोड़ रुपए रह गई है. जबकि पिछले साल इतने ही दिनों में मंदिर की 156.60 करोड़ रुपए आय थी. यानी इस बार सबरीमाला मंदिर की आय घटकर लगभग 6 फीसदी ही रही है.

उधर, मंडल पूजा के दिन निकलने वाले वाली अनुष्ठानिक शोभायात्रा के दौरान भगवान अय्यपा को पहनाई जाने वाली स्वर्ण पोशाक 'तंका अंकी' शुक्रवार की शाम को सबरीमला मंदिर पहुंच गई. कोविड-19 की वजह से केवल कुछ लोग ही मौजूद थे जबकि सामान्य दिनों में इस शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती थी. 'तंका अंकी' को सबरीमला पहुंचाने वाली यह शोभायात्रा चार दिन पहले राज्य के प्रमुख तीर्थ और भगवान कृष्ण के अर्णमुला श्री पार्थसारथी मंदिर से शुरू हुई, जहां पर यह पवित्र पोशाक रखी जाती है. इस पोशाक को त्रावणकोर के राजा दिवंगत श्री चितिरा तिरुनल बलराम वर्मा ने दान किया था.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बंद हुआ यह बड़ा मंदिर पहली बार आम श्रद्धालुओं के लिए खुला

'अंकी' सोने से बनी पवित्र पोशाक है, जिसे भगवान अय्यपा को मंडल पूजा के दिन पहनाया जाता है. मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीपी) ने बताया कि त्रावणकोर के राजा ने वर्ष 1973 में 420 मुद्राओं के वजन के बराबर इस 'अंकी' को भगवान अय्यपा को समर्पित किया था. मंडल पूजा से पहले 'तंका अंकी' को आनुष्ठानिक शोभायात्रा के साथ अर्णमुला मंदिर से सबरीमला ले जाया जाता है. उल्लेखनीय है कि भगवान अय्यपा को आज मंडल पूजा के दौरान यह पवित्र पोशाक पहनाई जाएगी. मंडल पूजा 41 दिवसीय तीर्थ यात्रा के समापन का संकेत है. इसके साथ ही वार्षिक तीर्थ यात्रा का पहला चरण संपन्न हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Sabarimala Temple सबरीमाला मंदिर Sabarimala Mandir Income
Advertisment
Advertisment