Sabse Purana Dharm Kaun Sa Hai: धर्म प्राचीन काल से अस्तित्व में हैं और समय के साथ इसका विकास हुआ है.धर्म का मतलब होता है सही काम करना और अपने कर्तव्य पथ पर चलना. यूं तो दुनिया में कई धर्म हैं और सभी धर्मों की संख्या लगभग 300 से ज्यादा होगी. दुनिया में सनातन धर्म, इस्लाम धर्म, सिख, ईसाई आदि धर्म पाए जाते हैं. हर धर्म के अपने कुछ विशेष नियम और रीति-रिवाज भी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौन सा है? शायद ही कुछ लोग इस बारे में जानते होंगे. ऐसे में इस लेख के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौन सा है. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि हिंदू धर्म कौन से नंबर पर आता है.
दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौन सा है?
दुनिया का सबसे पुराना धर्म हिन्दू धर्म को माना जाता है. इसे सनातन धर्म भी कहा जाता है. हाल ही में हुए एक शोध में बताया गया है कि सनातन हिंदू धर्म 12-18 वर्ष पूराना है.
अन्य धर्मों की जानकारी
1. यहूदी धर्म (Yahudi Religion)
यहूदी धर्म 4000 वर्ष पुराना माना जाता है. ये धर्म एकेश्वर को मानता है. यहूदी धर्म में मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि यहूदी धर्म से ही इस्लाम धर्म और ईसाई धर्म की उत्पत्ति हुई थी.
2. ईसाई धर्म (Christianity)
इतिहास के अनुसार ईसाई धर्म की उत्पत्ति 2 हजार वर्ष पूर्व हुई थी. इस धर्म के संस्थापक ईसा मसीह हैं.
3. इस्लाम धर्म (Islam)
इतिहास के अनुसार इस्लाम धर्म की शुरुआत 1400 ईस्वी पूर्व हुई थी. इसकी स्थापना हज मुहम्मद अलै ने की थी.
4. पारसी धर्म (Zoroastrianism)
इतिहास के अनुसार पारसी धर्म की शुरुआत 1200-1500 ईस्वी पूर्व ईरान में हुई थी. इस धर्म की शुरुआत पैगंबर जरथुस्त्र ने की दी
5. जैन धर्म (Jain Dharm)
जैन धर्म का मुख सिद्धांत अहिंसा हैं. सिद्धांत का इस धर्म में सख्ती से पालन होता है. इसमें खाने-पीने का विशेष नियम होते हैं.
6. बौद्ध धर्म (Buddha Dharma)
बौद्ध धर्म एक प्राचीन भारतीय धर्म माना जाता है. इतिहास के अनुसार 2600 वर्ष पहले इसकी स्थापना भगवान बुद्ध ने की थी.
7. सिख धर्म (Sikhism)
सिख धर्म की स्थापना श्री गुरुनानक देव जी ने की थी. इस धर्म की शुरुआत 600 वर्ष पूर्व हुई थी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें: Fastest Growing Religion In The World: दुनिया में सबसे तेजी से फैल रहा है ये धर्म, हर जगह होगा इनका बोलबाला
Source : News Nation Bureau