Safala Ekadashi 2022: सफला एकादशी के दिन बन रहा है विशेष संयोग, करें ये अचूक उपाय

साल का आखिरी महीना बस अब जल्द खत्म होने वाला है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Safala Ekadashi 2022:

Safala Ekadashi 2022:( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Safala Ekadashi 2022 : साल का आखिरी महीना बस अब जल्द खत्म होने वाला है. दिनांक 19 नवंबर 2022 दिन सोमवार को सफला एकादशी पड़ रही है. सफला एकादशी की ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो व्रत रखता है उसे सभी एकादशियों का फल मिल जाता है और सभी काम सफलतापूर्वक होते हैं, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारस को पड़ती है, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा जाता है. सफला एकादशी के दिन भगवान अच्यूत और भगवान विष्णु की पूजा विशेष रुप से करने की परंपरा है. इस एकादशी में तीन बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है, इस दिन किए गए उपायों से शुभ फल की प्राप्ति होती है.आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त कब है, कौन से तीन विशेष संयोग बन रहे हैं, सफला एकादशी के दिन कौन से उपायों को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

सफला एकादशी के दिन बन रहा है तीन विशेष संयोग
सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को है. इस दिन तीन बेहद खास संयोग बन रहे हैं. इस दिन बुध,शुक्र और शनि ग्रह मिलकर लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग बना रहे हैं, इस दिन किए गए बेहद कारगर साबित होते हैं. 

सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त कब है
सफला एकादशी पौष माह के एकादशी तिथि दिनांक 19 नवंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 03:32 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की दिनांक 20 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 02:32 मिनट तक रहेगा. इसलिए सफला एकादशी का व्रत दिनांक 19 नवंबर 2022 को रखा जाएगा. सफला एकादशी का पारण दिनांक 20 नवंबर 2022 को सुबह 08:05 से लेकर 09:04 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें-Safala Ekadashi: दो दिन बाद है सफला एकादशी, जानें इसकी पूजन विधि और महत्व

सफला एकादशी के दिन करें ये अचूक उपाय
1.अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो सफला एकादशी के दिन व्रत रखें. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और गरीब को कुछ दान करें और शाम को घर के मंदिर में घी का चौमुखी दीपक जलाएं, इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

2.अगर आप रोजगार संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो आपको सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर भगवान विष्णु को याद करें. घी का दीपक जलाएं. इस दिन नारायण कवच का पाठ करें.

HIGHLIGHTS

  • सफला एकादशी शुभ मुहूर्त
  • सफला एकादशी तीन शुभ संयोग
  • सफला एकादशी अचूक उपाय
news nation videos news nation live न्यूज़ नेशन news nation live tv Laxmi Narayan Yoga Safala Ekadashi 2022 safla ekadashi kab hai Saphala Ekadashi 2022 Date Saphala Ekadashi 2022 Saphala Ekadashi 2022 Puja Muhurat Budhaditya Yog
Advertisment
Advertisment
Advertisment