Sakat chauth 2023 Date: दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार यानी की कल सकट चौथ का पर्व मनाया जाएगा. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की उपासना करने का विशेष महत्व है. इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा करता है. उसके जीवन के सारे कष्ट, सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. कहते हैं, इस दिन कुछ खास उपायों को करने से संतान संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सकट चौथ के दिन किस विधि से पूजा करना चाहिए, इस दिन किन उपायों से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti 2023: जानिए कब है मकर संक्रांति? इन चीजों के दान से व्यापारियों को होगा विशेष लाभ
सकट चौथ के दिन व्रत रखें होगा ये लाभ
इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा करता है.उस व्यक्ति के जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं. इस दिन व्रत रखने से भगवान गणेश से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है और संतान संबंधित सभी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. इसके अलावा बदनामी के दोष भी कट जाते हैं. इस दिन धन और कर्ज संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है.
भगवान गणेश की करें इस विधि से पूजा
सुबह स्नान कर भगवान गणेश की पूजा का संकल्प लें और फलाहार ग्रहण करें. उसके बाद संध्याकाल में भगवान गणेश की विधिवत उपासना करें. भगवान को तिल का लड्डू, दूर्वा और पीले फूल बेहद प्रिय हैं, उन्हें जरूर अर्पित करें. चंद्रमा को अर्घ्य देना भी बेहद शुभ होता है.
सकट चौथ के दिन संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य दें. उसके बाद भगवान गणेश को घी का दीपक जलाएं. भगवान गणेश की उम्र के बराबर उन्हें तिल का लड्डू भोग लगाएं और इस मंत्र का जाप अवश्य करें,."ॐ नमो भगवते गजाननाय ".
अगर आपके काम में आ रही है बाधा
अगर आपके काम में हमेशा बाधा उत्पन्न होती रहती है,तो आपको पीला वस्त्र धारण कर भगवान गणेश को चौमुखी दीपक जलाना चाहिए और अपनी उम्र के बराबर भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाएं. हर लड्डू के साथ गं का उच्चारण करें. इससे आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.