Eyebrows Samudra Shastra: किस्मत के सितारे आपका कितना साथ देंगे ये सिर्फ आपकी कुंडली के ग्रहों को देखकर ही नहीं जाना जा सकता बल्कि आपका रंग रूप देखकर भी लोग ये बात आसानी से जान सकते हैं कि आप कितने धनवान हैं, कितने भाग्यशाली हैं या फिर आपकी किस्मत के सितारें इस समय कैसे चल रहे हैं. ये सारी बातें समुद्रशास्त्र में बतायी गयी है. ये भी एक तरह का विज्ञान है जिसमें आप किसी भी व्यक्ति के शरीर की बनावट देखकर उसके बारे में काफी जानकारी पता कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप आईब्रो के हिसाब से आपकी होने वाली पत्नी या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में जान सकते हैं कि वो भविष्य में आपके लिए कैसी रहेगी. उसका स्वभाव क्या है, वो सोचती क्या है जैसा आप सब कुछ पता कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आइब्रो आपके और क्या क्या राज खोलती है.
समझदार होती हैं ऐसी महिलाएं
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं की आइब्रो झुकी हुईं होती हैं वो आमतौर पर बुद्धिमान होती हैं. पढ़ाई लिखाई में भी ये अच्छी होती है और करियर में भी ये हमेशा अच्छे पद पर ही असीन होती हैं. लेकिन ऐसी महिलाएं ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं होतीं.
महत्वाकांक्षी होती हैं ऐसी महिलाएं
जिन महिलाओं की आइब्रो आपस में जुड़ी हुई हैं वो काफी महत्वाकांक्षी और कामकाजी होते हैं. इनके पास ठीक ठाक दौलत होती है. इतना ही नहीं ये जीवन में अमीरी से जीती हैं और इनके पार्टनर की किस्मत भी इनसे शादी करने के बाद चमक जाती है.
अशांत रहता है ऐसी महिलाओं का जीवन
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं की आइब्रो आपस में जुड़ी होती है उसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसा कहा जाता है कि ऐसी महिलाओं का जीवन अशांत रहता है. इन्हें सब कुछ मिल भी जाए तो भी ये खुश नहीं रह पातीं. लेकिन शरीर के अन्य अंगों की बनावट का भी इसके साथ मेलजोल देखा जाता है.
जो ठान लेंगी करके रहेंगी ऐसी महिलाएं
अगर किसी महिला की आइब्रो नाक के पास से ऊपर उठी और कनपटी की ओर जाकर दब जाने वाली होती हैं, तो आप काफी लकी हैं. ऐसे लोग जो ठान लेते हैं. वो करके ही मानते हैं.
राजनीति में अच्छी होती हैं ऐसी महिलाएं
अगर किसी महिला की आइब्रो काफी मोटी और घनी है तो ऐसी आइब्रो शुभ मानी जाती है. घनी आइब्रो वाले व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र में काफी अच्छा करते हैं. ऐसे लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau