Advertisment

Samudrik Shastra 2022 : क्या आपके पैर की दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी है? भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग

सामुद्रिक शास्त्र में पैर के अंगुठे की बनावट कई आकार की होती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Samudrik Shastra 2022

Samudrik Shastra 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Samudrik Shastra 2022 : सामुद्रिक शास्त्र में पैर के अंगुठे की बनावट कई आकार की होती है. पैर के अंगूठे से हम व्यक्ति के बारे में पता लगा सकते हैं, कि वह व्यक्ति कैसा है,आपको बता दें, ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं, बेहद व्यवहारिक होते हैं. वहीं जिन लोगों की दूसरी उंगली बड़ी होती है, वह बेहद ऊर्जावान होते हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि पैर की उंगलियों के बारे में, जिससे आप अपने बारे में पता लगा सकते हैं. 

जानिए क्या है पैर की उंगलियों का मतलब

1-अगर आपके पैर की पहली और दूसरी उंगली दोनों बराबर हैं, तो ऐसे लोग बेहद मेहनती होते हैं,ये लोग अपने मेहनत के बदौलत ही आगे बढ़ते हैं,इनकी एक अलग ही पहचान होती है, लेकिन ये बार-बार वाद-विवाद में उलझते रहते हैं.

2-जिन लोगों की उंगली घटते क्रम में होती है, ऐसे लोग दूसरों पर अधिकार जमाने वाले होते हैं और बेहद चालाक होते हैं. 

3-जिनकी दुसरी उंगली पहली उंगली से बड़ी होती है, ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं.

4-जिनके पैर में छह उंगली होती है, ऐसे लोग बेहद परिश्रमी होते हैं. 

5- जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली साइज में बड़ी होती है, ऐसे लोग बेहद आकर्षित होते हैं और इनसे सब प्यार करते हैं.

Jyotish Tips astrology related to roti rashifal 28 August 2022 samudra shastr future prediction know your future
Advertisment
Advertisment