Samudrik Shastra 2023 : इंसान के पैर के अंगुलियों की बनावट अलग-अलग प्रकार की होती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पैर की अंगुली की बनावट से व्यक्ति के बारे में सबकुछ पता लगाया जा सकता है. उनकी आदतें कैसी होती है, लोगों के साथ डील करने का तरीका कैसा होता है, इसके बारे में पता लगा सकते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में पैर की अंगुलियों की बनावट से कैसे संकेत मिलते हैं, व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Flower Vastu Tips 2023 : अगर चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, तो हरसिंगार के फूलों से करें ये उपाय
जानें पैर की अंगुलियों का मतलब
1. अगर आपके पैर की दोनों अंगुली बराबर होती है, तो ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. ये लोग अपने मेहनत के दम पर मुकाम हासिल करते हैं. इनकी समाज में अलग पहचान होती है. ये हमेशा वाद-विवाद में उलझे रहते हैं.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023 : घर के इस दिशा में झाड़ू रखना होता है शुभ, जानें क्या है नियम
2. जिस व्यक्ति के पैर की दूसरी अंगुली साइज में बड़ी होती है, तो ऐसे लोग बहुत आकर्षित होते हैं. इनसे सभी लोग प्यार करते हैं. ऐसे लोगों से मेलजोल बढ़ाने वालों की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. ये लोग जिस भी काम को ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही रहते हैं. ये बहुत व्यवहारिक होते हैं.
3. जिन लोगों के पैर की अंगुलियां घटते क्रम में होती है, ऐसे लोग बहुत चालाक और शातिर होते हैं.
ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : आज इन 6 मंत्रों के जाप से सभी देवता होंगे प्रसन्न, होगी धन वर्षा
4. जिन लोगों के पैर में छह अंगुलियां होती है, ऐसे लोग बहुत परिश्रमी होते हैं.
5. जिन लोगों के पैर की सभी अंगुलियां बराबर होती है, ऐसे लोग बहुत कलाप्रेमी होते हैं. इन्हें कला और संगीत का बहुत शौक होता है.