Advertisment

सामुद्रिक शास्त्र: किस्मत की धनी साबित होती हैं ऐसी लड़कियां जिनके शरीर के इन स्थानों पर होते हैं ऐसे निशान

Samudrik Shastra: वैदिक समुद्र शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के चिन्ह व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताते हैं. व्यक्ति के शरीर पर हर निशान का अपना अलग-अलग मतलब होता है. कई निशान शुभ होते हैं तो कई अशुभ होते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
d

Samudrik Shastra

Advertisment

Samudrik Shastra: अक्सर आपने व्यक्ति के शरीर पर कई तरह के निशान और चिन्ह देखें होंगे हैं. कुछ निशान और चिन्ह जन्म से होते हैं और कुछ निशान आपके जन्म के साथ ही बन जाते हैं. वैदिक समुद्र शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के चिन्ह व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताते हैं. व्यक्ति के शरीर पर हर निशान का अपना अलग-अलग मतलब होता है. कई निशान शुभ होते हैं तो कई अशुभ होते हैं. आज हम इस लेख में समुद्र शास्त्र के मुताबिक जानेंगे लोगों के शरीर पर मौजूद निशान, चिन्ह या तिल को देखकर लड़कियों के बारे में कैसे बताया जाता है.

लंबी उंगलियां

वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, लंबी उंगलियों वाली लड़कियां क्रिएटिव होती हैं. साथ ही ये अपने जीवनसाथी के लिए लकी साबित होती हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसी उंगलियों वाली लड़कियों के पति नौकरी और व्यवसाय में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं.

पैरों के तलवों पर निशान

जिन लड़कियों के पैरों के तलवों पर शंख, कमल या चक्र का निशान बना होता है, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वे बेहद भाग्यशाली होती हैं. करियर जीवन में ऐसी महिलाएं किसी बड़े पद पर होती हैं. साथ ही वे अपनी समझ और ज्ञान से अपने पूरे परिवार को खुशहाल रखती हैं.

नाभि के आसपास तिल

अगर किसी महिला या लड़की की नाभि के आसपास तिल है तो वह परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली होती है। ये निशान न सिर्फ उनके लिए लकी लॉक हैं, बल्कि सुख-समृद्धि का भी संकेत देते हैं।

बड़ी आंखें

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक बड़ी आंखों वाली लड़कियां बहुत भाग्यशाली होती हैं. ऐसी महिलाएं प्यार और खुशी की यादें लेकर आती हैं. इसके अलावा अगर आंख का कोना लाल हो तो ऐसी महिला भाग्यशाली मानी जाती है. इनके जीवन में हमेशा प्यार और खुशियां बनी रहती हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

सामुद्रिक शास्त्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment