Advertisment

Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat and Puja Vidhi: संकष्टी चतुर्थी का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, गणेश जी की कृपा जमकर बरसेगी

इस बार संकष्टी चतुर्थी (sankashti chaturthi 2022) 19 अप्रैल की है. संकष्टी चतुर्थी व्रत मनोकामनाओं का पूरी करने वाला माना जाता है. चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित होती है. इस दिन लोग भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Sankashti Chaturthi 2022 shubh muhurat and puja vidhi

Sankashti Chaturthi 2022 shubh muhurat and puja vidhi( Photo Credit : social media )

Advertisment

चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित होती है. इस दिन लोग भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं. साल भर में आने वाली 4 बड़ी चतुर्थी में से एक वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की भी होती है. इस बार ये तिथि 19 अप्रैल यानी मंगलवार को है. धर्म ग्रंथों में इसे संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2022) भी कहा गया है. मंगलवार को चतुर्थी होने से इसे अंगारक चतुर्थी (Angarak Chaturthi Vrat) भी कहा जाएगा. इसे साल की सबसे बड़ी चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन भगवान महिलाएं उपवास करती हैं और शाम को श्री गणेश की पूजा (sankashti chaturthi vrat vidhi) करने के बाद चंद्रमा के दर्शन करती हैं और अपना व्रत पूरा करती हैं.

यह भी पढ़े : Shri Satyanarayan Ji Aarti: आज सत्यनारायण भगवान की करें ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

इस व्रत से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. लोग इस दिन गणेश जी की कृपा पाने के लिए उनके नाम का वत रखते हैं और पूजा करते हैं. संकष्टी चतुर्थी व्रत मनोकामनाओं का पूरी करने वाला माना जाता है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस व्रत (sankashti chaturthi 2022 date) को करने से भक्तों की सभी परेशानियां और दुख दूर होते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन की जाने वाली पूजा की विधि क्या है.  

यह भी पढ़े : Somwar Special Upay: सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान

संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त  

पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 19 अप्रैल, मंगलवार की शाम को लगभग 4 बजकर 38 मिनट पर होगी. जो 20 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. वहीं अबीजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. बात अगर विजय मुहूर्त की कि जाए तो वो दोपहर 2 बजकर 6 मिनट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.  इस दिन के चंद्रोदय के समय की बात करें तो वो रात 9 बजकर 50 मिनट (sankashti chaturthi 2022 shubh muhurat) तक रहेगा.  

यह भी पढ़े : Chanakya Niti On Money Loss: इतने समय तक ही टिकता है गलत तरीके से कमाया गया पैसा, फिर हो जाता है नष्ट

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि (sankashti chaturthi 2022 puja vidhi) 

इस दिन सुबह किसी साफ जगह पर गंगाजल या साफ पानी छिड़ककर उसे शुद्ध कर लें. इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़े को बिछाकर उस पर भगवान श्री गणेश का चित्र या तस्वीर स्थापित करें. 

इसके बाद भगवान का आवाहन करें और श्री गणेश को कुंकुम से तिलक लगाएं और चावल भी चढ़ाएं. शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद अबीर, गुलाल आदि द्रव्य अर्पित करें. 

इसके बाद गणेश जी को फूल, जनेऊ, दूर्वा, सुपारी, लौंग, इलायची आदि चीजें चढ़ाएं. सबसे अंत में अपनी इच्छा के अनुसार मोदक या लड्डू का भोग लगाएं. पूजा के दौरान ऊं श्री गणेशाय नम: और ऊं गं गणपते नम: मंत्र का जाप करते रहें. 

यह भी पढ़े : Kuber Ji Ki Aarti: भगवान श्री कुबेर जी की करें ये आरती, जीवन में धन की कभी नहीं होगी कमी

पूजा संपन्न होन के बाद भगवान श्री गणेश जी की आरती करें. शाम को दोबारा इसी तरह एक बार और भगवान श्री गणेश की पूजा करें और चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही अपना व्रत पूरा करें. 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस विधि और आस्था के साथ भगवान श्री गणेश जी की पूजा और चतुर्थी का व्रत करने से सभी तरह के दोष दूर होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

Sankashti Chaturthi 2022 sankashti chaturthi 2022 vidhi sankashti chaturthi 2022 katha Sankashti Chaturthi 2022 date sankashti chaturthi 2022 shubh muhurat sankashti chaturthi 2022 puja sankashti chaturthi 2022 muhurat sankashti chaturthi 2022 vrat vidhi
Advertisment
Advertisment