Advertisment

Saphala Ekadashi 2022 :  सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय, आपके सभी काम होंगे सफल

सनातन धर्म में व्रत, पूजा-पाठ करने का विशेष महत्त्व है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Saphala Ekadashi 2022

Saphala Ekadashi 2022( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Saphala Ekadashi 2022: सनातन धर्म में व्रत, पूजा-पाठ करने का विशेष महत्त्व है. वहीं बात करें, एकादशी की, तो मास में दो बार एकादशी आती है, एक पूर्णिमा और एक अमावस्या. पूर्णिमा में आने वाली एकादशी कृष्ण पक्ष की एकादशी होती है और अमावस्या में आने वाली एकादशी शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है. ऐसे में पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के नाम से जाना है, वैसे तो सारी एकादशी का अपना एक अलग महत्त्व है, लेकिन अगर आप सभी काम में सफलता पाना चाहते हैं, तो सफला एकादशी इस मायने में बेहद खास है. यह साल 2022 की आखिरी एकादशी है, इस बार सफला एकादशी दिनांक 19 नवंबर 2022 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत जो भी रखता है, उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. तो आज हम आपको अपने इस लेख में सफला एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है महत्त्व क्या है, कैसे उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है, ये सब विस्तार से बताएंगे.

सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है? 
सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है, पंचाग के अनुसार दिनांक 19 नवंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 03:32 से लेकर अगले दिन यानी की दिनांक 20 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को सुबह 02:32 मिनट पर इसका समापन होगा. सफला एकादशी का पारण दिनांक 20 दिसंबर 2022 को सुबह 08:05 से लेकर 09:18 मिनट तक होगा.

ये भी पढ़ें - Pradosh And Shivratri 2022 : इस दिन बनने जा रहा है दो सुंदर संयोग, मिलेगा दिव्य वरदान!

सफला एकादशी का पूजन विधि क्या है?
-सबसे पहले स्नान कर व्रत का संकल्प लें.
- भगवान विष्णु का ध्यान कर पूजन विधि शुरु करें.
-नारियल,सुपारी,आंवला,अनार,लौग से भगवान विष्णु की पूजा करें
-विष्णु सहस्त्रनाम का 108 बार जाप करें.
-व्रत के अगले दिन जरुरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें.

ये भी पढ़ें-Rose Vastu Tips 2022 : गुलाब नहीं देता केवल प्यार का संदेश, बल्कि खोलता है आपके धनवान बनने का रास्ता

सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय
1.जरुरतमंदों को दान करना बेहद शुभ होता है, इससे घर की आर्थिक स्थिति सही रहती है.
2.इस दिन घर की छत पर पीला ध्वज लगाएं, इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनीं रहती है.
3.इस दिन घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाना चाहिए. ध्यान रहे, तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में होना चाहिए.
4.इस दिन घर की उत्तर दिशा में गेंदे का फूल लगाएं.
5.सफला एकादशी के दिन खीर बनाएं और भगवान विष्णु को भोग लगाएं.

HIGHLIGHTS

  • कब है सफला एकादशी
  • सफला एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है?
  • सफला एकादशी का पूजन विधि क्या है?
  • सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय
उप-चुनाव-2022 news nation live news nation live tv news nati Safala Ekadashi 2022 safala ekadashi 2022 date when is safala ekadashi 2022 saphla ekadashi 2022 safala ekadashi upay safala ekadashi niyam safala ekadashhi what to do on safala ekadashi 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment