Weekly Horoscope 25th to 31st December 2023: दिसंबर माह का आखिरी सप्ताह कल से शुरू होने वाला है. ऐसे में नया सप्ताह कुछ राशि वाले जातकों को बेहद परेशान करने वाला है. इनका दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. इन राशियों को बहुत सावधानी की जरूरत होगी. एक तरफ जहां मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है तो वहीं सिंह राशि वाले जातक इस हफ्ते कोई भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार कर लें. मतभेद से दूर रहें. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह किन राशियों के लिए परेशानी भरा रहने वाला है.
1. मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
मिथुन राशि वाले जातकों को इस हफ्ते कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर में क्लेश हो सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधान रहें. कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें. इस हफ्ते आपके काम बनते बनते बिगड़ते नजर आएंगे. सेहत का ध्यान रखें.
2. सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
सिंह राशि वाले जातकों को इस हफ्ते सावधान रहने की जरूरत है. कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ेगा. किसी से भी बहस न करें. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार एवं शनिवार को सतर्क रहें. कीमती सामान की रक्षा करें वरना आपको नुकसान हो सकता है.
3. तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
तुला राशि वाले जातकों को इस हफ्ते सेहत संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बेकार की बातों से दूर रहें. किसी से भी वाद-विवाद न करें. धन की कमी हो सकती है. अधिक खर्च करने से बचें. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.
4. धनु साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
धनु राशि वाले जातक इस हफ्ते विरोधियों से सतर्क रहें. किसी पर भी भरोसा न करें. वाहन चलाते समय सावधान रहें. सेहत का ध्यान रखें. इस सप्ताह कार्य अधिक रहेगा. काम के सिलसिले में यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल के लिए टाल दें.
5. मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)
इस हफ्ते खर्चों में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आपको आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते मानसिक तनाव और बेचैनी से परेशान रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें. बाहर का ऑयली खाने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Source : News Nation Bureau