Sarv Pitru Amavasya 2022 Pitr and Plants: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. पूरे साल में 12 अमावस्या तिथियां होती हैं जिनका अपना अलग महत्व होता है. किसी भी अमावस्या तिथि में पितरों की शांति के लिए तर्पण किया जाता है और उनके निमित्त दान किया जाता है. लेकिन इन सबमें से ज्यादा महत्वपूर्ण पितृ पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या होती है. इस साल पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि 25 सितंबर को पड़ेगी. ऐसी मान्यता है कि जो लोग पूरे पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों की शांति के श्राद्ध नहीं कर पाते हैं वो इस खास दिन पूर्वजों के नाम से तर्पण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ ही मान्यता है कि यदि आप इस दिन कुछ पौधे अपने घर में लगाते हैं तो पितरों की कृपा बनी रहती है और कभी भी पितृ दोष नहीं होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन कौन से पौधे लगाना आपके जीवन के लिए शुभ संयोग ला सकता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को हमेशा से हिन्दू धर्म में पवित्र पौधे के रूप में पूजा जाता है. लेकिन यदि आप इस पौधे को सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगाते हैं तो ये आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ होगा और पूर्वजों की कृपा दृष्टि बनी रहेगी. हालांकि इस साल सर्वपितृ अमावस्या के दिन रविवार है और इस दिन तुलसी का स्पर्श वर्जित होता है, इसलिए आप इस बार अमावस्या के एक दिन पहले ही तुलसी का पौधा घर में लगाएं.
पीपल का पौधा
पीपल के वृक्ष को भी अत्यंत पवित्र पौधा माना जाता है, लेकिन ज्योतिष में इस पौधे को घर के भीतर लगाने की मनाही होती है. इस वजह से आप पीपल का पौधा यदि सर्व पितृ अमावस्या के दिन घर के पास किसी मंदिर के बाहर लगाती हैं तो ये आपकी कई पीढ़ियों को पितृ दोष से मुक्ति दिलाएगा. इसके अलावा हर शनिवार पीपल के वृक्ष में जल भी चढ़ाएं और पीपल में सरसों का दिया जलाएं. इससे पूर्वजों की कृपा दृष्टि बनी रहती है और घर में कोई समस्या नहीं आती है.
शमी का पौधा
शमी के पौधे को शनिदेव का पौधा माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा सही नियमों के साथ और उचित दिशा में लगाया जाता है, वहां हमेशा शनिदेव की कृपा बनी रहती है. यदि आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन शमी का पौधा घर में लगाएंगी तो पितरों की विशेष कृपा मिलेगी. इस पौधे को हमेशा घर की पश्चिम दिशा में लगाएं और उसकी साफ सफाई का भी ध्यान रखें. इस पौधे को नियमित रूप से जल दें और घर की समृद्धि की प्रार्थना करें.
अशोक का पौधा
अशोक के पौधे को भी हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में इस वृक्ष की पूजा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन यदि आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन अशोक का पौधा अपने घर में लगाते हैं तो ये आपको हमेशा के लिए पितृ दोष से मुक्त करता है.
बेल पत्र
वैसे तो बेल पत्र को भगवान शिव का सर्वप्रिय पौधा माना जाता है, लेकिन जब बात पूर्वजों की होती है तब भी जिस घर में ये विशेष पौधा मौजूद होता है, वहां कभी भी पितृ दोष नहीं लगता है. इस पौधे को आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन अपने घर में लगाएंगी तो पूरे साल पितरों की कृपा बनी रहेगी. इस पौधे को घर के मंदिर के अस-पास लगाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसे कभी भी अपवित्र और गंदे स्थान पर न लगाएं. इसकी नियमित रूप से पूजा करें और इसमें जल चढ़ाएं.